Thursday, March 20, 2025
HomeTechअब हल्दीराम के साथ मिलेगा पेप्सी का मजा, दोनों की पार्टनरशिप बनेगी...

अब हल्दीराम के साथ मिलेगा पेप्सी का मजा, दोनों की पार्टनरशिप बनेगी सबसे बड़ी डील

देश की सबसे पुरानी स्नैक्स कंपनी हल्दीराम को खरीदने के लिए विदेशी कंपनियां बेताब हैं. 18 महीने की खोज के बाद हाल ही में सिंगापुर की ग्लोबल इन्वेस्टमेंट कंपनी टेमासेक ने हल्दीराम में माइनोरिटी स्टेक खरीदने के लिए टर्म पेपर साइन किए थे कि अब देसी हल्दीराम को खरीदने की लाइन में पेप्सिको का भी नाम सामने आ गया है. अगर दोनों कंपनियों की बात बन गई तो हल्दीराम और पेप्सिको की पार्टनरशिप सबसे बड़ी डील बन जाएगी. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

क्या है मामला?

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, देसी हल्दीराम में हिस्सेदारी खरीदने की रेस में पेप्सिको सबसे आगे चल रही है. हल्दीराम में हिस्सेदारी खरीदने को लेकर प्रमुख दावेदार टेमासेक और अल्फा वेव ग्लोबल जैसे दिग्गज भी आगे थे, लेकिन अब पेप्सिको अग्रवाल फैमिली से डील को लेकर डायरेक्ट बातचीत कर रहा है.

दिसंबर 2024 में 10-15% हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव को कैंसिल होने के बाद पेप्सिको हेडऑफिस के अधिकारियों ने बीते दिनों में माइनॉरिटी स्टेक खरीदने के लिए अग्रवाल परिवार के सदस्यों के साथ सीधे बातचीत शुरू की है.

कितने करोड़ की है उम्मीद?

हल्दीराम को हिस्सेदारी बेचने के लिए 85,000-90,000 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन की उम्मीद है, ऐसा इसलिए क्योंकि वो पहली बार किसी बाहरी निवेशक को शामिल करना चाहते हैं. वहीं, लेज़ चिप्स, कुरकुरे नमकीन स्नैक्स,डोरिटोस नाचो चिप्स बनाने वाली कंपनी पेप्सिको को भी घरेलू बाजार में कड़े कॉम्पीटीशन का सामना करना पड़ रहा है. ये भी एक कारण है कि पेप्सिको इस डील को लेकर काफी उत्साहित है और हल्दीराम के साथ डायरेक्ट बातचीत कर रही है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक इकोनॉमिक टाइम्स के प्रश्नों का जवाब नहीं दिया है.

हो सकती है सबसे डील

अगर हल्दीराम और पेप्सिको की पार्टनरशिप हो जाती है तो ये डील सबसे बड़ी डील होगी. इससे पहले 8 जनवरी को ET द्वारा रिपोर्ट की गई जानकारी के अनुसार, टेमासेक 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा की हिस्सेदारी खरीदने के लिए चर्चाओं में सबसे आगे है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने टर्म पेपर भी साइन कर दिए हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular