अब Telegram से नहीं कर पाएंगे स्कैम, आ गया ये नया सेफ्टी फीचर

DESK: टेलीग्राम पर एक साथ कई लोग जुड़े होते हैं अलग-अलग ग्रुप्स बने होते हैं. ऐसे में टेलीग्राम पर गलत इंफॉर्मेशन और स्कैम जल्दी से हो जाता है. लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा. अब टेलीग्राम ने अपना वेरिफिकेशन प्रोसेस पहले से बेहतर कर दिया है. टेलीग्राम के सेफ्टी फीचर में ऑफिशियल थर्ड-पार्टी सर्विसेस यूजर अकाउंट पर और चैट्स पर एक एक्स्ट्रा वेरिफिकेशन आइकन लगा पाएगी. अब पब्लिक फिगर्स और कंपनियों को अलग से वेरिफिकेशन बैज दिया जाएगा. नए फीचर के जरिए आपको वेरिफाइड अकाउंट की पहचान करने में आसानी होगी. इससे आप खुद को फ्रॉड से भी बचा सकेंगे.

नए सेफ्टी फीचर से फायदा

नए सेफ्टी फीचर से काफी फायदा होगा. इससे ट्रस्टेड थर्ड-पार्टी सर्विसेस को एक एक्स्ट्रा वेरिफिकेशन ऑप्शन मिल जाएगा. जो भी अकाउंट्स या चैट्स थर्ड-पार्टी सर्विस से वेरिफाई की जाएंगी उनके नाम के सामने एक लोगो भी शो होगा. इसके अलावा उससे कनेक्टेड प्रोफाइल पर अकाउंट के स्टेट्स की डिटेल भी मिल जाएगी. लेकिन इस वेरिफिकेशन फीचर का यूज वेरिफाइड थर्ड पार्टी सर्विस ही कर पाएंगी.

कौन कर सकता है ये फीचर यूज?

टेलीग्राम के मुताबिक, केवल वही थर्ड-पार्टी सर्विस वेरिफिकेशन बैज दे सकती जो पहले से वेरिफाइड होगी. इसके लिए उस थर्ड पार्टी को एक एप्लिकेशन प्रोसेस भी पूरी करना होगा.

थर्ड-पार्टी वेरिफिकेशन का क्या मतलब है?

थर्ड-पार्टी वेरिफिकेशन एक ऐसी सर्विस है जो खुद उन लोगों को वेरिफाई कर सकती है जिनसे आप कॉन्टैक्ट और इंटरैक्ट करते हैं. अगर आपके मन में किसी चैट को लेकर डाउट है तो आप और डिटेल्स देख सकते हैं. इसके अलावा वेरिफाई करने वाले बॉट से कॉन्टैक्ट करने के लिए उसकी प्रोफाइल ओपन कर सकते हैं.

टेलीग्राम के नए फीचर्स

इसके अलावा टेलीग्राम ने कलेक्टिबल गिफ्ट्स, सर्विस मैसेज के लिए रिएक्शन, एक्स्ट्रा मैसेज सर्च फिल्टर और दूसरे अपडेट्स भी पेश किए हैं. टेलीग्राम को गूगल प्ले स्टोर पर 4.2 रेटिंग मिली हुई है. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से अब तक 9.5 करोड़ लोग डाउनलोड कर चुके हैं. ये दुनिया के टॉप 10 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top