Tech
Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, यहां चेक करें बिहार में तेल की कीमत
ads
ads
पटना: तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के रेट जारी कर दिए हैं. बिहार की राजधानी पटना, गया, दरभंगा, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, भागलपुर और पूर्णिया समेत अन्य जिलों में पेट्रोल और डीजल के रेट में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिला रहा है. 8 मार्च को प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है.
बिहार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 81 व 76 पैसे का गिरावट आया है. सोमवार (7 मार्च) को बिहार में पेट्रोल 108.41 था, जो घटकर 107.60 रुपये हो गया. वहीं डीजल 93.42 से घटकर 92.66 रुपये हो गया. वहीं, राजधानी पटना की बात करें तो यहां तेल के दामों में उछाल आया है. पटना में पेट्रोल 106.26 रुपये और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
कुछ जिलों/शहरों में पेट्रोल के दाम
भागलपुर106.51 ₹/L
पूर्णिया107.44 ₹/L
गया106.47 ₹/L
मुजफ्फरपुर106.46 ₹/L
समस्तीपुर106.28 ₹/L
वैशाली106.21 ₹/L
मधुबनी107.23 ₹/L
भोजपुर106.60 ₹/L
सिवान107.62 ₹/L
किशनगंज108.09 ₹/L
कुछ जिलों/शहरों में डीजल के दाम
दरभंगा91.73 ₹/L
भागलपुर91.64 ₹/L
पूर्णिया92.51 ₹/L
गया91.62 ₹/L
मुजफ्फरपुर91.59 ₹/L
समस्तीपुर91.42 ₹/L
वैशाली91.38 ₹/L
मधुबनी92.31 ₹/L
भोजपुर91.74 ₹/L
सिवान92.70 ₹/L
किशनगंज93.12 ₹/L
बता दें कि देश कि तीन ऑयल मार्केटिंग कंपनी एचपीसीएल (HPCL), बीपीसीएल (BPCL) और आईओसी (IOC) प्रतिदिन सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत रिवाइज करती हैं. नये दर की जानकारी इन तेल कंपनियों की वेबसाइट से ली जा सकती है. इसके अलावा मोबाइल फोन पर एसएमएस (SMS) के जरिए भी पेट्रोल और डीजल के दाम चेक किये जा सकते हैं.
वहीं, मोबाइल नंबर 9224992294 पर एसएमएस भेज कर भी पेट्रोल-डीजल का भाव पता किया जा सकता है.अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जानने के लिए आप आरएसपी स्पेस पेट्रोल पंप डीजल का कोड लिखकर 92249922944 पर एसएमएस भेज सकते हैं.
ads2