पटना। बिहार की राजनीति में एक बार फिर बयानबाज़ी का दौर तेज़ हो गया है। बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडे ने राजद और उनके नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कई आरोप लगाए हैं।
पीएम मोदी का दौरा और कृषि बजट में बढ़ोतरी की संभावना
मंगल पांडे ने बताया कि आगामी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर दौरे पर आने वाले हैं। यह दौरा विशेष रूप से अहम है क्योंकि यह चुनावी वर्ष है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के दौरान बिहार के कृषि क्षेत्र में विकास के लिए अधिक धनराशि आवंटित करने की बात कही गई है। पांडे ने दावा किया कि केंद्र सरकार अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिहार के कृषि बजट में वृद्धि करेगी।
उन्होंने यह भी बताया कि दलहन और तिलहन की खरीदारी को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इन प्रयासों से बिहार के किसानों को कृषि उत्पादन और विपणन में मदद मिलेगी।
तेजस्वी यादव पर हमला
मोकामा गैंगवार को लेकर तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मंगल पांडे ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अपने पिता लालू प्रसाद यादव से पूछना चाहिए कि 1990 से 2005 के बीच अपहरणकर्ताओं की डीलिंग कहां होती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उस दौरान मुख्यमंत्री आवास में ही अपहरण के मामलों का निपटारा होता था। पांडे ने कहा कि यह बात पूरे बिहार को पता है और तेजस्वी उस समय छोटे थे, इसलिए उन्हें इसकी जानकारी नहीं होगी।
‘लालू के गुंडाराज का अंत किया’
मंगल पांडे ने नीतीश कुमार सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि एनडीए शासन में कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया गया है। उन्होंने दावा किया कि पिछले 20 वर्षों में नीतीश कुमार ने लालू यादव के गुंडाराज और राजनीति के अपराधीकरण को समाप्त कर कानून का राज स्थापित किया है।
अनंत सिंह के जेल जाने पर उन्होंने कहा कि यह पुलिस का विषय है, लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
राजनीतिक माहौल गरम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले यह बयानबाज़ी बिहार के राजनीतिक माहौल को और गरम करने वाली है। एक ओर भाजपा और जदयू अपनी उपलब्धियां गिना रही हैं, वहीं राजद और विपक्ष सरकार पर हमलावर है। यह देखना दिलचस्प होगा कि अगले कुछ दिनों में यह राजनीतिक लड़ाई किस दिशा में जाती है।