Reliance Jio ने अपने यूजर्स को एक बार फिर से चौंका दिया है। कंपनी ने 69 रुपये और 139 रुपये के डेटा प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी में बड़ा बदलाव किया है। पहले यह दोनों डेटा ऐड-ऑन पैक यूजर के बेस प्लान की वैलिडिटी के साथ आते थे, लेकिन अब इन्हें स्टैंडअलोन पैक बना दिया गया है। इसका मतलब यह है कि इन डेटा पैक की वैलिडिटी अब सिर्फ एक सीमित समय तक ही होगी, जबकि पहले यह यूजर के बेस प्लान की वैलिडिटी के अनुसार बदलती थी।
क्या हैं बदलाव?
पहले, अगर किसी यूजर के पास जियो का बेस प्लान था और उस प्लान की वैलिडिटी 40 दिन बची थी, तो 69 रुपये या 139 रुपये के डेटा पैक भी उसी वैलिडिटी के हिसाब से काम करते थे। लेकिन अब इन पैक्स की वैलिडिटी को तय कर दिया गया है। इसका मतलब यह है कि 69 रुपये और 139 रुपये के डेटा पैक केवल 7 दिन के लिए वैलिड होंगे। इन पैक्स को यूज करने के लिए यूजर के पास जियो का एक एक्टिव प्रीपेड प्लान होना जरूरी है।
69 रुपये का डेटा पैक
Reliance Jio का 69 रुपये वाला डेटा पैक 6GB डेटा के साथ आता है। पहले यह पैक यूजर के बेस प्लान की वैलिडिटी के साथ काम करता था, लेकिन अब इसकी वैलिडिटी को केवल 7 दिन के लिए सीमित कर दिया गया है। इसका मतलब यह है कि यूजर इस पैक को केवल 7 दिन के भीतर ही यूज कर पाएंगे, भले ही उनके बेस प्लान की वैलिडिटी ज्यादा हो।
139 रुपये का डेटा पैक
Reliance Jio का 139 रुपये वाला डेटा पैक 12GB डेटा के साथ आता है। इस पैक की वैलिडिटी भी अब 7 दिन के लिए सीमित कर दी गई है। जैसे 69 रुपये के डेटा पैक के लिए, 139 रुपये के पैक के लिए भी जियो के एक्टिव प्रीपेड प्लान की जरूरत होगी। पहले यह डेटा पैक भी बेस प्लान की वैलिडिटी के साथ आते थे, लेकिन अब यह 7 दिन के लिए ही मान्य हैं।
क्या है नया अपडेट?
एक और अपडेट यह है कि अब जो डेटा वाउचर लिमिटेड टाइम की वैलिडिटी के साथ आते हैं, वे वॉयस और SMS वाले प्लान के साथ भी काम करेंगे। पहले, कंपनी ने केवल डेटा प्लान के साथ इन डेटा वाउचर को रिचार्ज करने की इजाजत दी थी, लेकिन अब यह सुविधा वॉयस और SMS प्लान्स के लिए भी उपलब्ध है।
Also Read: Budget 2025: मोबाइल फोन से लेकर LCD TV तक, जानें क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा?
जियो के सस्ते डेटा वाउचर
Jio के सबसे सस्ते डेटा वाउचर 11 रुपये से शुरू होते हैं, जिनकी वैलिडिटी एक घंटे की होती है। इसके अलावा, 19 रुपये का डेटा वाउचर 1GB डेटा के साथ एक दिन की वैलिडिटी प्रदान करता है। यह डेटा वाउचर पूरे देश में उपलब्ध हैं और यूजर्स इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या है यूजर्स के लिए यह बदलाव?
Reliance Jio ने एक तरफ जहां वॉयस और डेटा ओनली प्लान के साथ डेटा वाउचर की रिचार्ज सुविधा दी है, वहीं दूसरी तरफ 69 रुपये और 139 रुपये के डेटा पैक्स की वैलिडिटी को सीमित कर दिया है। इस बदलाव के बाद, यूजर्स के लिए यह एक बड़ा झटका हो सकता है, क्योंकि पहले इन्हें बेस प्लान की वैलिडिटी के हिसाब से इस्तेमाल किया जा सकता था। अब यूजर्स को ध्यान रखना होगा कि इन डेटा पैक्स की वैलिडिटी सिर्फ 7 दिन के लिए ही रहेगी।
यह बदलाव जियो के यूजर्स के लिए थोड़ा अप्रत्याशित है और अब उन्हें रिचार्ज करने से पहले इन बदलावों को ध्यान में रखना होगा।