Thursday, March 20, 2025
HomeTechSamsung का सबसे ज्यादा बिकने वाला 5G फोन हुआ 8000 रुपये सस्ता,...

Samsung का सबसे ज्यादा बिकने वाला 5G फोन हुआ 8000 रुपये सस्ता, Flipkart ने करा दी मौज

Samsung के 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन Galaxy A14 5G को अब तक के सबसे कम कीमत में खरीदा जा सकता है। हाल में आई रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग का यह फोन दुनिया के सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल है। सैमसंग का यह फोन पिछले साल लॉन्च किया गया था। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर इस फोन की कीमत में 8,000 रुपये का बड़ा प्राइस कट किया गया है। इसके अलावा सैमसंग के इस फोन की खरीद पर डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। सैमसंग का यह सस्ता फोन दमदार बैटरी और जबरदस्त फीचर्स के साथ आता है।

Samsung Galaxy A14 5G की घटी कीमत

सैमसंग के इस स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 12,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन को पिछले साल 20,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत में 8,000 रुपये की कटौती की गई है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर इस फोन की खरीद पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिल रहा है। साथ ही, ई-कॉमर्स कंपनी इसकी खरीद पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- डार्क रेड, लाइट ग्रीन और ब्लैक में आता है।

Samsung Galaxy A14 5G के फीचर्स

सैमसंग के इस बजट फोन में 6.6 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले में वाटरनॉच डिजाइन दिया गया है। फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है और यह 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है। सैमसंग के इस फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इस फोन में USB Type C चार्जिंग फीचर मिलेगा।

इस 5G स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन में 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13MP का कैमरा मिलेगा। यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड OneUI 6 पर काम करता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular