SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो ने पटना के 173 दारोगा और इंस्पेक्टरों का किया तबादला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पटना: एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने पटना के 173 दारोगा और इंस्पेक्टरों का तबादला कर दिया है. इनमें 43 अवर निरीक्षक, 126 सहायक अवर निरीक्षक (ASI) और 4 इंस्पेक्टर शामिल हैं. सालों से एक ही जगह रहने के कारण ये अवर निरीक्षक और सहायक अवर निरीक्षक बदले गये हैं.


एसएसपी ने शहरी इलाके के अधिकारियों को ग्रामीण और ग्रामीण इलाके के अधिकारियों को शहरी थानों में तबादला किया है. साथ ही एक पुलिस अनुमंडल से दूसरे पुलिस अनुमंडल के थानों में भी कई दारोगा को स्थानांतरित किया गया है.


एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि ये तबादला एक मार्च से प्रभावी होगा. इस दौरान उन्हें अपने केस का प्रभार दूसरे को सौंप देना है. जिनके पास मालखाना का प्रभार है, उसे भी दे देना है. 


एसएसपी ने थानेदारों को आदेश दिया है कि वे अपने स्तर से केस और मालखाने का प्रभार लेना सुनिश्चित कराएंगे, ताकि ट्रांसफर के बाद मामलों की जांच प्रभावित ना हो.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share this content:

✍ लेखक का परिचय – गौतम कुमार एक समर्पित डिजिटल पत्रकार और हिंदी न्यूज़ इंडस्ट्री के अनुभवी लेखक हैं। उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत वर्ष 2015 में की और तब से अब तक 1000+ लेख प्रकाशित कर चुके हैं, जो लाखों पाठकों तक पहुँचे हैं।🎙 TopBihar.com के संस्थापक के रूप में, गौतम का उद्देश्य है – बिहार और देशभर के पाठकों को तेज़, निष्पक्ष और भरोसेमंद खबरें पहुँचाना। वह Breaking News, Sarkari Yojana, Exams Updates, और Social Awareness विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं।

Leave a Comment