BIHAR: बीच बाजार मची चीख-पुकार, लड़के ने चाकू से काट दिया लड़की का कान, क्या है मामला?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार के सासाराम में क्राइम की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दो दिन पहले ही इलाके में एक युवक की नकल नहीं कराने पर हत्या कर दी थी. अब एक बार फिर एक युवती के चाकू से कान काटने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. युवती को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में एडमिट किया गया है. घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती सासाराम जिले के परसथुआ बाजार में कुछ खरीदारी करने के लिए आई हुई थी. इस दौरान महात्मा गांधी पुल के पास एक मनचले युवक ने उसपर हमला कर दिया. आरोपी युवक, युवती से उसका मोबाइल फोन को छीनने की कोशिश कर रहा था. जब युवती ने इसका विरोध किया तो उसने चाकू निकालकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया और उसके कान को ही काट दिया.

सनकी युवक ने काटा युवती का कान

युवती के कान काटने की सूचना फैलते ही इलाके हड़कंप मच गया. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और युवती को कोचस के पीएचसी ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बड़े अस्पताल रेफर कर दिया गया. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि उन्होंने आरोपी रिंकू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस का यह भी कहना है कि युवती के बयान और अन्य सबूत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है ताकि घटना के असली कारणों का पता चल सके. पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही मामले का खुलासा कर लेगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share this content:

✍ लेखक का परिचय – गौतम कुमार एक समर्पित डिजिटल पत्रकार और हिंदी न्यूज़ इंडस्ट्री के अनुभवी लेखक हैं। उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत वर्ष 2015 में की और तब से अब तक 1000+ लेख प्रकाशित कर चुके हैं, जो लाखों पाठकों तक पहुँचे हैं।🎙 TopBihar.com के संस्थापक के रूप में, गौतम का उद्देश्य है – बिहार और देशभर के पाठकों को तेज़, निष्पक्ष और भरोसेमंद खबरें पहुँचाना। वह Breaking News, Sarkari Yojana, Exams Updates, और Social Awareness विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं।

Leave a Comment