Sunday, June 4, 2023
HomeटेकWhatsApp Chat Lock: व्हाट्सएप में जुड़ा नया फीचर चैट लॉक, निजी बातचीत...

WhatsApp Chat Lock: व्हाट्सएप में जुड़ा नया फीचर चैट लॉक, निजी बातचीत को बनाएगा और सुरक्षित

WhatsApp Chat Lock: वॉट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने लंबे इंतजार के बाद चैट लॉक फीचर को सभी के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है। कंपनी का यह नया फीचर यूजर्स की प्रिवेसी और सिक्योरिटी को और मजबूत बनाने का काम करेगा। इस फीचर की मदद से यूजर अपनी प्राइवेट वॉट्सऐप चैट्स को लॉक कर सकते हैं। फीचर को इनेबल करने के बाद लॉक की गई चैट आर्काइव के ऊपर ‘Locked Chats’ नाम के फोल्डर में शिफ्ट हो जाएंगी।

इसे पासवर्ड या फिंगरप्रिंट से ही ऐक्सेस किया जा सकता है। यह फेस अनलॉक के साथ काम करेगा या नहीं इस बारे में अभी Meta ने कोई जानकारी नहीं दी है। खास बात है कि वॉट्सऐप लॉक किए गए चैट्स के नोटिफिकेशन्स को भी ऑटोमैटिकली हाइड कर देता है।

whatsapp chat hide 100265944

ऐसे करें चैट लॉक

1- सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें।

2- अब आप उस पर्सनल या ग्रुप चैट को सेलेक्ट करें जिसे आप लॉक करना चाहते हैं।

3- इसके बाद प्रोफाइल पिक्चर के बगल में इंडिविजुअल या ग्रुप के नाम पर टैप करें।

4- नीचे स्क्रॉल करके ‘Lock Chat’ पर टैप करें।

5- अब इसे पासवर्ड या बायोमेट्रिक वेरिफाइ करें।

ऐसे करने के बाद वॉट्सऐप कन्वर्सेशन लॉक हो जाएगा और चैट ऐक्सेस करने के लिए आपको अपनी होम स्क्रीन को नीचे ड्रैग करना होगा। कंपनी ने इस फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। सभी ग्लोबल यूजर्स तक यह आने वाले दिनों में पहुंच जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News