WhatsApp Feature : वॉट्सऐप ने अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया एक्सेसिबिलिटी फीचर पेश किया है. इस फीचर में, डब्ड, रिप्लाई विद मैसेज के ऑप्शन को शुरू कर दिया गया है. फीचर को कॉल नोटिफिकेशन में इंटिग्रेट किया गया है, जिससे यूजर्स मैसेज के साथ कॉल को डेक्लाइन कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फीचर यूजर्स को इनकमिंग कॉल को डेक्लाइन करने और कॉलर को एक साथ टेक्स्ट भेजने की अनुमति देगा. इसका मतलब है कि अब आप केवल कॉल को डेक्लाइन नहीं करना पड़ेगा, अब आप उसमें कॉल काटने के पीछे का कारण भी दे सकते हैं.
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, अब, यूजर्स को इनकमिंग कॉल नोटिफिकेशन पर एक नया रिप्लाई का ऑप्शन दिखेगा, जो दो मौजूदा ऑप्शन – डिक्लाइन और आंसर के साथ दिखाई देगा. फिलहाल ये फीचर कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए शुरू किया गया है.
कॉल में मिलेगा रिप्लाई का ऑप्शन
अपडेटेड वर्जन 2.23.9.16 में आपको ये फीचर देखने को मिल रहा है. कुछ सिलेक्टेड बीटा टेस्टर्स के लिए Google Play बीटा प्रोग्राम के जरिए शुरू किया जा रहा है और आने वाले हफ्तों में इसे सभी यूजर्स के लिए शुरू किया जाएगा.
बिजी होने पर कॉल काटने का रीजन देना आसान
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक,आपको इनकमिंग कॉल के समय रिप्लाई बटन का ऑप्शन दिखाई देगा. वॉट्सऐप पर जब भी कोई कॉल नोटिफिकेशन दिखाई देगा तो यूजर्स को एक रिप्लाई ऑप्शन में अगर वो’रिप्लाई’ बटन पर क्लिक करते हैं, तो आने वाली कॉल कट जाएगी और वहां पर कॉल कट करने का रीजन भेजने का ऑप्शन आ जाएगा.
यूजर को बिजी होने पर होगा फायदा
इस फीचर से यूजर्स कॉल का जवाब दिए बिना आसानी से कॉल करने वालों से बातचीत कर सकते हैं. ये फीचर उस सिचुएशन में काम आत है जब आप कॉल का जवाब नहीं देना चाहते हैं. ऐसी सिचुएशन में यूजर जब मर्जी कॉल को एक्नॉलेज कर सकते हैं और कॉल करने वाले को बता सकते हैं कि वे जितनी जल्दी हो सके जवाब देंगे.