Tech

पप्पू यादव को मिली धमकी तो पत्नी रंजीत रंजन बोलीं, ‘हमारा कोई लेना देना नहीं, हम अलग रह रहे’

ads

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस विश्नोई गैंग से धमकी मिलने पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए उनकी पत्नी और कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने उनके बयान से पल्ला झाड़ते हुए बताया कि वह और पप्पू यादव मतभेद के कारण अलग-अलग रह रहे हैं.

ads

कांग्रेस सांसद ने कहा, मेरा और पप्पू यादव का राजनीतिक करियर अलग-अलग रहा है. हमारे बीच काफी मतभेद हैं और हम पिछले डेढ़-दो साल से अलग रह रहे हैं. उन्होंने जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बारे में कहा, उससे मेरा और मेरे बच्चों का कोई लेना-देना नहीं है. पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग से धमकी मिलने पर कहा कि यह लॉ एंड ऑर्डर का मामला है.

कांग्रेस से छत्तीसगढ़ की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन बिहार के सुपौल से भी सांसद रह चुकी हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान पप्पू यादव भी कांग्रेस में शामिल हुए थे लेकिन पूर्णिया से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़े और जीत हासिल की थी. लॉरेंस गैंग से धमकी

लॉरेंस गैंग से धमकी

बाबा सीद्दिकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने लॉरेंस विश्नोई गैंग पर एक बयान दिया था, जिसके बाद बिश्नोई गैंग ने उनकी जान से मारने की धमकी दी. धमकी मिलने के बाद पूर्णिया के सांसद ने गृहमंत्री अमित शाह और राज्य सरकार को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी.

सांसद को धमकी देने वाले ने एक ऑडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल की है, जिसमें धमकी देने वाला व्यक्ति पप्पू यादव को लॉरेंस विश्नोई से बात करके मामला सुलझाने की बात कर रहा है. बताया जा रहा है कि यह कॉल दुबई से की गई थी.

क्या कहा था पप्पू यादव ने

महाराष्ट्र में एनसीपी नेता बाबा सीद्दिकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, और उनकी हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली थी। सीद्दिकी की हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के पूर्णिया के निर्दलीय सांसद ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, यह देश है या हिजड़ों की फौज?

एक अपराधी जेल में बैठकर लोगों को मारने की चुनौती दे रहा है, और सब मूकदर्शक बने हैं. कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया, अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा दिया. कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.

ads2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button