पटना. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी लगातार चर्चा में बने हुए हैं. ब्राह्मण जाति के खिलाफआपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री की पार्टी ने अब नीतीश कुमार की सरकार को ही गिराने की धमकी दे डाली है. पूर्व सीएम मांझी की पार्टी के एक बड़े नेता ने कहा कि 4 विधायक के हटते ही बिहार में NDA राम-राम जपने लगेगा. हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा नेता के बयान से बिहार की सियासत एक बार फिर से गरमा गई है. बयान से बिहार एनडीए की दरारें साफ-साफ दिखने लगी हैं. एनडीएस सरकार में तकरार जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है.
अब मांझी की पार्टी ने दी नीतीश सरकार गिराने की धमकी, कहा- 4 विधायक हटे तो राम-राम जपने लगेगा NDA
दरअसल, ब्राह्मण जाति पर पूर्व सीएम मांझी के बयान के बाद भाजपा कोटे से नीतीश सरकार में मंत्री नीरज कुमार बबलू ने तीखी टिप्पणी की थी. उन्होंने जीतन राम मांझी को राजनीति से संन्यास लेकर राम-राम जपने की सलाह दी थी. इसके बाद उनकी पार्टी के नेता ने पलटवार किया है. हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने पूछा है कि जीतन राम मांझी को सलाह देने वाले नीरज सिंह बबलू कौन होते हैं? दानिश रिजवान ने सीएम और बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय पर भी निशाना साधा और कहा कि अगर हम अपने 4 विधायकों को हटा लें तो एनडीए के नेता सड़क पर आकर राम नाम जपने लगेंगे.
‘1 मिनट में हट जाएगा मंत्री का पद’
दानिश रिजवान ने नीरज सिंह बबलू को कुछ भी बोलने से पहले उम्र का ख्याल रखने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि नीरज सिंह बबलू को सोचना चाहिए की वह किनके बारे में और क्या बोल रहे है. हिम्मत है तो वह भाजपा नेताओं पर बोलें. दानिश रिजवान ने सवाल किया कि क्या वह भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को घर बैठने को कहेंगे? हम के प्रवक्ता ने कहा कि वह कैलाश विजयवर्गीय को पहले कुछ कहें जिन्होंने सेक्युलर को जानवरों से बदतर बताया था. पहले उन लोगों से माफी मंगवाएं. उन्होंने कहा कि जीतन राम माझी ने तो माफी भी मांग ली है. दानिश ने कहा कि अगर वह 4 विधायकों को हटा लें तो फिर एनडीए के नेता कहां जाएंगे यह समझा जा सकता है. मंत्री का पद 1 मिनट में हट जाएगा.