Top Bihar
यात्रियों के लिए खुशखबरी : देश के कई महानगरों से होली मनाने बिहार आने वाले यात्रियों के लिए 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेन..
ads
ads
DESK: होली के रंग का आनंद लेने के लिए दूसरे प्रदेशों से बिहार आने की योजना बना रहें लोगों को लिए खुशखबरी है,रेलवे ने दिल्ली एवं कोलकाता समेत कई अन्य महानगरों से बिहार के विभिन्न इलाकों के लिए13जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है.इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 9 मार्च से ही शुरू हो गया है और आगामी 5 अप्रैल तक ये ट्रेनें चलेगी.पहली ट्रेन योजना बनाई है।यह ट्रेनें दिल्ली,मुंबई,कोलकाता और एर्णाकुलम आदि जगहों से बिहार के कई स्टेशनों तक चलाई जा रही है।पहली स्पेशल ट्रेन बुधवार 9 नार्च को अमृतसर से बनमनखी के लिए खुल चुकी है
यात्रियों की सुविधा के लिए हम आपकों बता रहें हैं कि किस दिन किस स्टेशन से कहां के लिए स्पेशल ट्रेन खुलने वाली है….
आनंद विहार-मुजफ्फरपुर- आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (04048/04047)
यह स्पेशल ट्रेन12, 16एवं19मार्च को आनंद विहार से23.00बजे खुलकर अगले दिन21.15बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में13, 17एवं20मार्च को मुजफ्फरपुर से23.00बजे खुलकर अगले दिन23.30बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इसका ठहराव हाजीपुर,छपरा,गोरखपुर,लखनऊ,चंदौसी,मुरादाबाद स्टेशनों पर होगा.
आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (04060/04059)
यह स्पेशल ट्रेन11, 15, 18एवं22मार्च को आनंद विहार से10.30बजे खुलकर अगले दिन14.50बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में12, 16, 19 एवं 23 मार्च को जयनगर से 17.00 बजे खुलकर अगले दिन 19.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। मुरादाबाद,बरेली,लखनऊ,पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.,बक्सर,पटना,मोकामा,बरौनी,दरभंगा एवं मधुबनी आदि स्टेशनों पर रूकेगी।
आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (04064/04063)
यह ट्रेन 12vएवं 19 मार्च को आनंद विहार से 15.30 बजे खुलकर अगले दिन 22.30 बजे जोगबनी पहुंचेगी। वापसी में 14 एवं 21 मार्च को जोगबनी से 01.20 बजे खुलकर अगले दिन 11.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। मुरादाबाद,लखनऊ,अयोध्या कैंट,मऊ,छपरा,बरौनी,नौगछिया एवं पूर्णिया आदि स्टेशनों पर रूकेगी।
आनंद विहार-सीतामढ़ी-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (04070/04069)
यह होली स्पेशल ट्रेन12, 15 एवं 19 मार्च को आनंद विहार से 00.30 बजे खुलकर उसी दिन 20.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी में13, 16 एवं 20 मार्च को सीतामढ़ी से 00.15 बजे खुलकर उसी दिन 23.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। मुरादाबाद,लखनऊ, नरकटियागंज एवं रक्सौल स्टेशनों पर रूकेगी।
नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (04068/04067)
10, 14, 17एवं21मार्च को नई दिल्ली से19.25 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में11, 15, 18 एवं 22 मार्च को दरभंगा से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन16.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। मुरादाबाद, लखनऊ,गोरखपुर, नरकटियागंज, सीतामढ़ी आदि स्टेशनों पर रूकेगी।
आनंद विहार-सहरसा-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (04412/04411)
यह स्पेशल ट्रेन आज 10 मार्च के बाद, 14, 17 एवं21मार्च को आनंद विहार से11.10बजे खुलकर अगले दिन11.30बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में11, 15, 18एवं22मार्च को सहरसा से14.30बजे खुलकर अगले दिन13.55बजे आनंद विहार पहुंचेगी। हापुड़,मुरादाबाद,लखनऊ,देवरिया सदर,सीवान,मुजफ्फरपुर,बरौनी,बेगूसराय आदि स्टेशनों पर रूकेगी
।
कोलकाता-रक्सौल-कोलकाता होली स्पेशल एक्सप्रेस (03133/03134)
यह स्पेशल ट्रेन15मार्च को कोलकाता से23.50बजे खुलकर अगले दिन13.35बजे रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में16मार्च को रक्सौल से21.00बजे खुलकर अगले दिन12.35बजे कोलकाता पहुंचेगी। वर्द्धमान,आसनसोल,चितरंजन,जसीडीह,बरौनी,समस्तीपुर,कमतौल,सीतामढ़ी एवं घोड़ासहन स्टेशनों पर रूकेगी ।
एर्णाकुलम-बरौनी-एर्णाकुलम सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (06522/06521)
यह ट्रेन11, 18, 25मार्च एवं1अप्रैल को एर्णाकुलम से23.30बजे खुलकर रविवार को23.00बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में15, 22, 29मार्च तथा5अप्रैल को बरौनी से16.30बजे खुलकर गुरुवार को14.30बजे एर्णाकुलम पहुंचेगी। किउल,आसनसोल,भुवनेश्वर,विशाखापट्टनम,सलेम,कोयंबटूर के रास्ते जाएगी।
बांद्रा टर्मिनल-बरौनी-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल ट्रेन (09061/09062)
15मार्च को बांद्रा टर्मिनल से11.00बजे खुलकर गुरुवार को06.00बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में17मार्च को बरौनी से22.30बजे खुलकर शनिवार को17.50बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी। हाजीपुर,पाटलीपुत्र,आरा,वाराणसी,लखनऊ,मथुरा,कोटा,सूरत के रास्ते जाएगी।
दिल्ली-पटना-दिल्ली एसी आरक्षित सुपर फास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (04066/04065)
यह स्पेशल ट्रेन15, 16, 20एवं21मार्च को दिल्ली से23.00बजे खुलकर अगले दिन15.45बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में14, 15, 19एवं20मार्च को पटना से17.45बजे खुलकर अगले दिन10.35बजे दिल्ली पहुंचेगी। कानपुर,प्रयागराज जं.,पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. एवं दानापुर स्टेशनों पर रूकेगी।
अमृतसर-पटना-अमृतसर एसी आरक्षित सुपर फास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (04076/04075)
यह स्पेशल ट्रेन13, 14, 18एवं19मार्च को अमृतसर से14.50बजे खुलकर अगले दिन15.45बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में16, 17, 21एवं22मार्च को पटना से17.45बजे खुलकर अगले दिन18.00बजे अमृतसर पहुंचेगी। जलंधर सिटी,लुधियाना,अम्बाला कैंट,दिल्ली,कानपुर,पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. एवं दानापुर स्टेशनों पर रूकेगी।
दिल्ली-बरौनी-दिल्ली आरक्षित सुपर फास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (04062/04061)
यह स्पेशल ट्रेन 18मार्च को दिल्ली से08.40बजे खुलकर अगले दिन03.30बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में19मार्च को बरौनी से04.45बजे खुलकर उसी दिन23.35बजे दिल्ली पहुंचेगी। अलीगढ़,कानपुर,पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.,आरा,पाटलीपुत्र एवं हाजीपुर स्टेशनों पर रूकेगी।
अमृतसर-बनमनखी-अमृतसर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (04078/04077)
यह स्पेशल ट्रेन 9, 13, 17एवं21मार्च को अमृतसर से06.35बजे खुलकर अगले दिन17.30बजे बनमनखी पहुंचेगी। वापसी में11, 15, 19एवं23मार्च को बनमनखी से6.30बजे खुलकर अगले दिन17.00बजे अमृतसर पहुंचेगी। सहरसा,खगड़िया,बरौनी,हाजीपुर,गोरखपुर,अम्बाला कैंट,लुधियाना के रास्ते जाएगी।
ads2