Bihar Weather Report: बिहार में अगले 48 घंटे बारिश को लेकर अलर्ट, जानें ठंड और चक्रवात के बारे में…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार में अगले 48 घंटे हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. जहानाबाद,नवादा,भोजपुर और सारण में ओला वृष्टि का पूर्वानुमान जारी किया गया है. 23 जनवरी की रात से लेकर 25 जनवरी बिहार में लगातार होने वाली बारिश और बादलों के छाये रहने की वजह से रात के पारे में इजाफा और दिन के पारे में कमी बरकरार रहेगी.

बिहार में चक्रवात भी प्रभावी


आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रदेश में दो-दो ट्रफ लाइन मसलन उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिमी गुजर रही हैं. वहीं बिहार में चक्रवात भी प्रभावी है. पश्चिमी विक्षोभ की इस सक्रियता में सबसे ज्यादा संकट पुरवैया और पछिया हवाओं के मिलने से हुआ है. इस पूरी मौसमी दशआों में प्रदेश दक्षिणी-मध्य बिहार के अधिकतर स्थानों पर उल्लेखनीय बारिश हुई है.

Whatsapp Group 👉🏻 Join Now
सामान्य बारिश से 40 फीसदी अधिक

तापमान की बात करें तो कमोबेश सभी जिलो की स्थिति इसी प्रकार रही. न्यूनतम तापमान औसतन 13 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. उल्लेखनीय है कि 23 जनवरी को बिहार में औसतन दस मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. यह सामान्य बारिश से 40 फीसदी अधिक है.

उच्चतम तापमान औसतन चार डिग्री तक नीचे

दिन भर बादल छाये रहने से दिन का तापमान दोपहर बाद अचानक काफी कम हो गया. दक्षिणी बिहार में करीब दस किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली उत्तरी-पुरवैया की वजह से काफी ठंडक पसर गया. शेष बिहार में दिन ठंडे रहे,लेकिन हवा की रफ्तार तीन से चार किलोमीटर प्रति घंटे की दर्ज की गयी है. इस तरह प्रदेश का उच्चतम तापमान औसतन चार डिग्री तक नीचे दर्ज किया गया है. 

पटना का उच्चतम पारा 20, गया और भागलपुर का 19.5 और पूर्णिया का अधिकतम पारा 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस छपरा में दर्ज किया गया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share this content:

✍ लेखक का परिचय – गौतम कुमार एक समर्पित डिजिटल पत्रकार और हिंदी न्यूज़ इंडस्ट्री के अनुभवी लेखक हैं। उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत वर्ष 2015 में की और तब से अब तक 1000+ लेख प्रकाशित कर चुके हैं, जो लाखों पाठकों तक पहुँचे हैं।🎙 TopBihar.com के संस्थापक के रूप में, गौतम का उद्देश्य है – बिहार और देशभर के पाठकों को तेज़, निष्पक्ष और भरोसेमंद खबरें पहुँचाना। वह Breaking News, Sarkari Yojana, Exams Updates, और Social Awareness विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं।

Leave a Comment