Bihar News: मोतिहारी के पहाड़पुर थाना में पदस्थापित एक महिला पुलिसकर्मी को वर्दी में ऑन ड्यूटी सोशल मीडिया पर रील्स बनाना महंगा पड़ गया। वायरल वीडियो को देखते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वर्ण प्रभात ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त महिला पुलिसकर्मी प्रियंका गुप्ता को निलंबित कर दिया।
क्या है पूरा मामला?
पहाड़पुर थाना में तैनात महिला पुलिसकर्मी प्रियंका गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वह पुलिस की वर्दी में रील बनाती नजर आ रही थीं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उन्होंने ड्यूटी के दौरान ही बनाया था और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
जैसे ही मामला पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के संज्ञान में आया, उन्होंने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए त्वरित कार्रवाई की और प्रियंका गुप्ता को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। एसपी ने स्पष्ट किया कि पुलिसकर्मियों को वर्दी की गरिमा बनाए रखनी चाहिए और अनुशासनहीनता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
इस कार्रवाई के बाद जिले के अन्य पुलिसकर्मी भी सतर्क हो गए हैं। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों को अनुशासन का पालन करने और सोशल मीडिया पर गैरजरूरी गतिविधियों से बचने की सख्त हिदायत दें।