DESK: नोएडा में रविवार दोपहर उस समय बेहद असमंजस का माहौल बन गया, जब यहां एक युवक करीब 150 फीट से ऊंचे बिजली के खंभे पर चढ़ गया। हाई टेंशन वायरों में हाई पावर जा रही थी, किसी ने युवक को देख मामले की सूचना पुलिस को दी। युवक को देखकर खंभे के आसपास लोगों की भीड़ हो गई।
लोगों ने युवक को नीचे आने का इशारा किया।
लेकिन युवक नीचे आने की बजाए पुलिस को मौके पर देखकर नाचने लगा। जानकारी के अनुसार ये मामला नोएडा सेक्टर 76 का है। करीब 1:30 बजे दोपहर यहां किसी ने एक युवक को बिजली के खंभे पर चढ़ा देख पुलिस को इस बारे में सूचना दी। इससे पहले की बचाव दल मौके पर पहुंचता घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। घटनास्थल के पास मेट्रो लाइन के नीचे रुककर लोग युवक की वीडियो बनाने लगे। इस सब से सड़क पर ट्रैफिक बाधित हुआ।
नोएडा के सेक्टर-78 स्थित बरौला के सामने रविवार दोपहर युवक हाई वोल्टेज बिजली लाइन की पोल पर चढ़ा, Video Viral. @noidapolice @DCP_Noida #Noida #NoidaPolice #ViralVideo pic.twitter.com/fPASXy3n0z
— Tricity Today (@tricitytoday) November 10, 2024
घटनास्थल पर था अफरातफरी का माहौल
सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर दमकल विभाग, स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल पहुंचा। बचाव दल ने पहले वहां शोर मचा रहे लोगों को घटनास्थल से दूर किया। फिर युवक को किसी तरह काउंसिलिंग कर नीचे उतारा गया। इस सब में करीब 2 घंटे लग गए। तब तक मौके पर अफरातफरी का माहौल बना रहा। जब युवक को नीचे उतार लिया गया तो सभी बचाव एजेंसियों ने राहत की सांस ली।
पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही
पुलिस के अनुसार युवक की पहचान कर ली गई है, उसके मानसिक स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टरों से परामर्श किया गया है। उसे क्या परेशानी है? वह क्यों बिजली के खंभे पर चढ़ा था? इस बात की जांच की जा रही है। उसे पूरा आश्वासन दिया गया है कि अगर उसे कोई समस्या है तो उसका पूरा निदान किया जाएगा।