समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने आत्मदाह की कोशिश की. उन्नाव से आई एक महिला ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की गाड़ी के सामने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की. लखनऊ समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर एक महिला ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की गाड़ी के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की.
महिला का आरोप है कि उसकी लड़की का गांव के कुछ दबंगों ने अपरहण किया गया है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है.वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को फौरन काबू में कर किनारे पर कर पूर्व सीएम का काफिला जाने दिया.
पुलिस ने उसे फौरन बचाकर एक तरफ किया. जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला उन्नाव जिले की रहने वाली है. उसने पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री के बेटे पर युवती को अगवा करने का आरोप लगाया है.
ऐसा भी बताया जा जा रहा है कि आरोपी सपा नेता है इसलिए वह अखिलेश यादव से मिलने आई थी, कि वे उन्हें इंसाफ दिलाएं.