DESK: शेर जंगल के सबसे खूंखार शिकारी माने जाते हैं. कोई जानवर उनके इलाके में घुस आए, यह उन्हें बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होता. वे तुरंत हमला कर देते हैं. और एक बार जानवर उनकी चंगुल में आ गया तो बच पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होता है. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं. अब एक नया वीडियो आया है, जिसमें शेरों का झुंड जानवर पर हमला करते हुए देखा जा सकता है.
Youtube पर वायरल हो रहा यह हैरतअंगेज वीडियो Latest Sightings एकाउंट से पोस्ट किया गया है. आप देख सकते हैं कि कैसे एक कॉमन इलैंड मस्ती में झूमते हुए चला जा रहा है. उसे यह बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है कि उसके साथ क्या होने वाला है. आगे शेरों का एक झुंड घात लगाकर बैठा हुआ है. जैसे ही इलैंड शेरों के पास से गुजरता है. एक शेर तुरंत अटैक कर देता है. यह देखते ही अन्य शेर भी वहां आ जाते हैं और पल भर में ही इलैंड का काम तमाम.
11 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
वीडियो दो दिन पहले ही शेयर किया गया था. अब तक इसे 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. एक हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वीडियो कहा है, यह तो पता नहीं लेकिन लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अफ्रीका के सवाना जंगलों में अगर आप अंधे होकर चलेंगे तो आपकी मौत निश्चित है. यह वीडियो भी इस बात की गवाही दे रहा है.
खुले मैदान में परिवार के साथ रहते हैं शेर
अफ्रीका के सवाना जंगलों में खूंखार शेरों की अच्छी संख्या है. अधिकांश अफ्रीकी शेर खुले मैदानों में रहते हैं. ज्यादातर वे अपने पूरे परिवार के साथ दिखाई देते हैं. इनमें 40 से भी ज्यादा की संख्या हो सकती है. शिकार करने की जिम्मेदारी शेरनी की होती है, और आमतौर पर शेर उनके पीछे रहते हैं. यहां रहने वाले शेर मुख्य रूप से बड़े जानवरों को खाते हैं जिनका वजन 45 से 453 किलोग्राम तक होता है, जैसे ज़ेबरा और वाइल्डबीस्ट. भोजन की कमी होने पर वे सांपों तक को खा जाते हैं और छोटे जानवरों का भी शिकार करते हैं.