Viral Video of Bride Groom Dance: एक वक्त हुआ करता था, जब शादियों में दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे की शक्ल भी ठीक से नहीं देख पाते थे. अब वो वक्त जा चुका है और आपको शादी का सीज़न आते ही ऐसे-ऐसे वीडियो दिखाई देंगे, जिसमें शादी के दौरान ही कपल एक से बढ़कर एक उदाहरण पेश करते हुए दिख जाएंगे. इनमें से कुछ को देखकर वाकई लगता है कि जोड़ियां आसमान से ही बनकर आती हैं.
एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त भी वायरल हो रहा है, जिसमें आप दूल्हा और दुल्हन की डांसिंग जुगलबंदी देख सकते हैं. अब उन्होंने कोरियोग्राफी पहले से कर रखी है या फिर ये रैंडम डांस है, ये तो हम नहीं जानते लेकिन देखने में तो ऐसा ही लग रहा है कि इन्होंने स्टेप बाय स्टेप इसे मैच कर रखा है.
भोजपुरी गाने पर बवाल डांस
आपने शादियों में कपल को डांस करते हुए कई बार देखा होगा लेकिन जो नज़ारा यहां दिख रहा है, वो वाकई कमाल है. जयमाल के बाद दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर मौजूद हैं, तभी भोजपुरी का मशहूर गाना – लगावेलू जब लिपिस्टिक बजना शुरू हो जाता है. इसे सुनते ही दूल्हा और दुल्हन परफेक्टली डांस स्टेप्स मिलाना शुरू कर देते हैं. वहां मौजूद सारे लोग उन्हें खूब चियर भी करते हैं. ये वीडियो लोगों का खूब मनोरंजन कर रहा है.
पब्लिक बोली- 36 गुण मिले हैं इनके
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्रांम पर sumitchauhanwsingh नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने वीडियो 19 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि हज़ारों लोगों ने इसे लाइक किया है. कमेंट करते हुए लोगों इसे परफेक्ट जोड़ी कह रहे हैं. कुछ लोगों ने कहा – इनके 36 के 36 गुण मिले हैं.