घर-परिवार में जब कभी शादी की खबर आती है तो यार-दोस्त और अन्य संबंधी खुश हो जाते हैं. हालांकि अगर सबसे ज्यादा इस दिन कोई सबसे यादगार बनाना चाहता है तो दूल्हा-दुल्हन ही है. दोनों ही मूमेंट को जमकर एजॉय करते हैं.अब इसी कारण इंटरनेट पर दूल्हा-दुल्हन के वीडियोज काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं क्योंकि दुल्हन का क्यूट मोमेंट वायरल हो जाता है. ऐसा ही कुछ इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जिसमें एक दुल्हन जमकर डांस करती हुई नजर आ रही है.
जो नाचना नहीं जानते वे भी शादी में गाने सुनते ही पर झूमना शुरू कर देते हैं. खासकर अगर कोई वीडियो दूल्हा और दुल्हन का सामने आ जाए तो इसकी बात ही कुछ और है. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए. जिसमें दूल्हा-दुल्हन 2000 में आई बॉलीवुड फिल्म बादल के सुपरहिट सॉन्ग तुझे देख के दिल मेरा डोले पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान दुल्हन ऐसे कमाल के मूव्स दिखाती है, जिसे देखने के बाद यकीन मानिए आप भी कहेंगे कि दुल्हन ने डांस फ्लोर पर आग लगा दी है.
यहां देखिए वीडियो
Instagram पर यह पोस्ट देखें
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दुल्हन डांस फ्लोर पर कूल अंदाज में अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए जमकर एन्जॉय करती नजर आ रही है. मजे की बात यहां ये है कि वो शादी में सबकुछ भूलाकर ऐसा डांस करती है, जिसके डांस मूव्स को देखकर मेहमानों और बारातियों समेत सभी लोग दंग रह जाते हैं.इस दौरान रानी मुखर्जी ठुमके लगाती है. वहीं, दूल्हे ने भी उसका अच्छा साथ दिया है. लेकिन महफिल तो दुल्हन ही लूट ले जाती है. ये वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि वे इसे बार-बार देख रहे हैं.
इस वीडियो को इंbff_quotes001 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे सैकड़ों लोग देख और लाइक कर चुके हैं. वहीं कई लोग इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिकिया दी है. एक यूजर ने लिखा, जब कोई ऐसी परफॉर्मेंस वाला हो तो शादी का मजा ही कुछ और हो है भाई. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा है, इस वीडियो को लूप में देखने में मजा आएगा.’ एक लड़की कमेंट कर लिखा, मुझे भी अपनी शादी में हसबैंड के साथ ऐसे ही डांस करना है.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.