Sunday, June 4, 2023
Homeज़रा हटकेदूल्हे ने ऐसा हाहाकारी डांस किया, ताकते रह गए घराती-बाराती! पब्लिक बोली-'ज़ुम्बा...

दूल्हे ने ऐसा हाहाकारी डांस किया, ताकते रह गए घराती-बाराती! पब्लिक बोली-‘ज़ुम्बा सिखाता है क्या?’

viral Groom Dance Video: अब तक आपने ऐसे वीडियो देखे होंगे, जिसमें दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी में कुछ अलग करते हुए दिख जाते हैं. कहीं बारिश के बीच में ही उनकी एंट्री होने लगती है तो कहीं दूल्हा अपनी दुल्हन को देखते ही रोने लगता है. हालांकि इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें कुछ अलग ही दिख रहा है.

आपने दुल्हनों को आपने बिंदास होते हुए देखा होगा और उन्होंने शादी में झूमकर नाचते भी देखा होगा. हालांकि आजकल दूल्हा भी कुछ कम नहीं होता है. उनके भी डांसिंग टैलेंट को आप वीडियो में देखा जा सकता है. एक ऐसे ही दूल्हे का वीडियो वायरल हो रहा है, जो खुद तो नाच ही रहा है, साथ ही कुछ और लोगों को भी नचा रहा है.

झमाझम नाचने लगा दूल्हा

वायरल हो रहे वीडियो में एक दूल्हे को झूमकर नाचते हुए देखा जा सकता है. दूल्हा बारात के साथ नाच रहा है, वो भी तो बाकायदा स्टेप्स के साथ. उसे खुशी में झूमते देखकर लोग हंस भी रहे हैं और उसका साथ भी दे रहे हैं. लोग वीडियो को देखकर कह रहे हैं कि इन्हें देखकर तो लग रहा है कि या तो ये ज़ुम्बा इंस्ट्रक्टर है या फिर कोरियोग्राफर, जो अपने साथ-साथ दूसरों को भी नचा रहा है.

लोगों ने किए मज़ेदार कमेंट

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @HasnaZarooriHai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे 60 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और एक हज़ार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. इतना ही नहीं बहुत से कमेंट्स भी वीडियो पर लोगों ने किया है. एक यूज़र ने लिखा -ये अपनी शादी में ज़ुम्बा इंस्ट्रक्टर है. एक अन्य यूज़र ने लिखा – शेरवानी में इतनी फ्लैक्सिबिलिटी है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News