पटना: बिहार के शिवहर में एक अनोखी शादी हुई है. यहां पुलिसवालों ने प्रेमी प्रेमिका की शादी थाने में कराई है. दरअसल रविवार को एक प्रेमी जोड़ा थाने पहुंचा और कहा कि दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और साथ जीना चाहते हैं. दोनों शादी करके साथ रहना चाहते हैं. इसके बाद पुलिस ने दोनों के घरवालों को इसकी खबर दी. तब लड़का और लड़की के परिजन थाने पहुंचे. दोनों पक्ष पहले इस शादी के लिए राजी नहीं थे लेकिन पुलिस वालों के समझाने पर मान गए जिसके बाद थाने में दोनों की शादी करा दी गई . ये अनोखी शादी तरियानी थाना क्षेत्र में हुई है. थाने में हुई शादी का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र के नयागांव के रहने वाले पप्पू कुमार और तरियानी थाना क्षेत्र के मसौली गांव की रहने वाली प्रीति कुमारी एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे. इसके बाद दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे.
दोस्त के माध्यम से ही नंबर का लेन देन हुआ फिर लगातार बातें होने लगी. इसके बाद पहले दोस्ती फिर प्यार हो गया. प्यार जब परवान चढ़ा तो दोनों ने शादी करने का निर्णय नहीं लिया. फिर उन्होंने इसके बारे में घरवालों को जानकारी दी. लेकिन परिजन इस प्रेम के खिलाफ हो गए और शादी कराने से साफ इंकार कर दिया. फिर दोनों भागकर तरियानी थाना पहुंचे और SHO को अपनी परेशानी बताई. इसके बाद थानेदार ने दोनों पक्षों को शादी के लिए समझाया और जब उनकी रजामंदी हो गई तो थाने में ही दोनों की शादी करा दी.
बांका में भी अनोखी शादी
वहीं बिहार के बांका में प्रेमी से मिलने उसके गांव पहुंची प्रेमिका को गांव वालों ने पकड़ लिया और फिर दोनों की शादी करा दी. मामला पंजवारा थाना क्षेत का है. बताया जा रहा है कि डहरलंगी गांव निवासी लालबाबा मरांडी की बेटी करिश्मा पंजवारा के रंजीत पासवान के बेटे से प्रेम करती थी. लड़की बांका में रहती है जबकि लड़का लुधियाना में काम करता है. दोनों अपने एक दोस्त के माध्यम से मिले थे जिसके बाद दोनों में प्यार हो गया. लड़का तीन दिन पहले अपनी प्रेमिका से मिलने लुधियाना से गांव आया था. तब उसकी प्रेमिका उससे छुपकर गांव पहुंच गई. इसके बाद गांव वालों ने दोनों को पकड़ लिया और फिर उनकी शादी करा दी.