Friday, September 13, 2024
Homeज़रा हटकेTrending News: बच गए! एक सेकंड की भी देरी होती तो मारे...

Trending News: बच गए! एक सेकंड की भी देरी होती तो मारे जाते बाप-बेटे, रोंगटे खड़े कर देगा ये VIDEO

Trending News: जिनका घर हाईवे या फिर किसी अन्य चलती-फिरती सड़क के किनारे होता है, उन्हें बहुत ही संभलकर रहने की जरूरत होती है, क्योंकि एक छोटी सी भी चूक जानलेवा बन सकती है. हालांकि कई लोगों की आदत होती है कि वो बिना आगे-पीछे देखे घर से सीधे सड़क पर निकल पड़ते हैं और कुछ लोग तो सड़क पर ही बच्चों को लेकर खड़े भी हो जाते हैं. ये कितना जानलेवा हो सकता है, इसका जीता जागता उदाहरण हाल ही में वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिलता है, जो रोंगटे खड़े कर देने वाला है.

दरअसल, एक शख्स अपने छोटे से बच्चे के साथ सड़क किनारे खड़ा था, लेकिन इसी बीच एक तेज रफ्तार गाड़ी आती है और उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार देती है. वो तो गनीमत होती है कि शख्स समय रहते अपनी ओर आती उस गाड़ी को देख लेता है और अपने बच्चे के साथ वहां से हट जाता है, वरना दोनों की जान जाती. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने अपनी बाइक पर बच्चे को बिठाया हुआ है, पर इसी दौरान वहां एक गाड़ी आ जाती है और उसकी बाइक में इतनी जोरदार टक्कर मारती है कि पता ही नहीं चलता कि बाइक आखिर गई कहां. इसके बाद शख्स उस गाड़ी वाले पर बुरी तरह भड़क जाता है.

देखिए वीडियो

इस दिल दहला देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @crazyclipsonly नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 17 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 19 मिलियन यानी 1.9 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 72 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स भी किए हैं. कोई कह रहा है कि ‘पिता ने अपनी समझदारी से बेटे की जान बचा ली’, तो कुछ यूजर्स ये भी दावा कर रहे हैं कि ये ब्राजील का मामला है और ये घटना साल 2022 की है, जिसका वीडियो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

घर में घुसा बाढ़ का पानी पर बच्चे मजे से खेलते रहे वीडियो गेम, लोग बोले- ‘जल्दी वहां से हटो’

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News