Viral Video : बारिश के कारण देश की कई नदियां उफान पर हैं। ऐसे में लोगों को नदी, नालों, झरनों आदि से दूर रहने की सलाह दी जाती है। इसके बावजूद कुछ लोग जान जोखिम में डालकर ऐसे पुल को पार करने की कोशिश करते हैं, जिसके ऊपर से पानी से बह रहा होता है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक बाइक सवार दो लोगों को बैठाकर जैसे ही पुल को पार कर किनारे पहुंचा, पुलिसवाले ने थप्पड़ बरसा दिए।
वायरल वीडियो कहां का है ये स्पष्ट नहीं है लेकिन वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कई लोग उफनती नदी का पुल पार करने की कोशिश कर रहे हैं। बाइक सवार को पुल पार करने से रोकने के लिए पुलिसकर्मी खड़ा है लेकिन इसके बाद कुछ लोग जब नहीं मानें तो पुलिसकर्मी ने थप्पड़ बरसा दिए।
सामने आए वीडियो में, एक बाइक पर तीन लोग सवार हैं और जब ये पुल पार करके किनारे पहुंचे तो पुलिसकर्मी ने थप्पड़ से स्वागत किया। एक अन्य बाइक सवार को भी पीटा। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं।
जलवा हैं दरोगा जी का..ये हैं ड्यूटी देखिए, थप्पड़ खाओ.. आगे जाओ!#ViralVideo pic.twitter.com/DE3G44qLX2
— निशान्त शर्मा (भारद्वाज) (@Nishantjournali) August 14, 2024
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि दरोगा जी पीठ पर हाथ थप-थपाकर शाबाशी दे रहे हैं। एक ने लिखा कि वो ठीक कर रहा है क्योंकि अगर इन लोगों को कुछ हो गया तो बाद में पुलिसवालों को ही दोष देंगे। एक ने लिखा कि नदी पुल के ऊपर से बह रही है और ये लोग अपनी ही जान जोखिम में डाल रहे हैं, वो ठीक कर रहा है।
एक ने लिखा कि पुलिसकर्मी उम्र में बड़ा है और उन लोगों को बड़े भाई की तरह पीट रहा है, इसमें कुछ भी गलत नहीं है। एक ने लिखा कि ये पुलिसकर्मी खुद को ना जाने क्या समझते हैं और इस तरह पिटाई करते हैं। एक ने लिखा कि ऐसे पुलिसकर्मी देश का नाम खराब करते हैं। इन लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।