Thursday, June 1, 2023
Homeज़रा हटकेViral Video: Reel के लिए पागलपंती पर उतारु लोग, कभी मेट्रो, कभी...

Viral Video: Reel के लिए पागलपंती पर उतारु लोग, कभी मेट्रो, कभी रेल, अब एयरपोर्ट पर अकेले नाचने लगी लड़की

Viral Video: डांस रील बनाकर सोशल मीडिया स्टार बनने के चक्कर में लोग क्या क्या नहीं करते. इस कड़ी में कई बार बेहतरीन टैलेंट देखने को मिलता है तो कई बार कुछ ऐसा सामने आ जाता है जिसे देख सिर फोड़ लेने का मन करता है. ऐसे लोग खुद को हुनरबाज समझने की गलतीफहमी में रहते है. सोशल मीडिया वीडियोज में सबसे ज्यादा संख्या डांस वीडियोज की होती है. जिनमें कई तो ऐसे होते हैं जो वाकई दुनिया पर छा जाने के काबिल होते हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देख जीवन का सबसे बड़ा अफसोस हो सकता है. फिर भी न जाने क्यों लोग उसे बार बार देखते है.

इंस्टाग्राम अकाउंट seemakanojiya87 पर शेयर वीडियो में एक लड़की एअरपोर्ट पर अचानक अकेले ही नाचने लगी. कभी झूमती कभी, उछलती कभी फर्श पर लेटकर लटके झटके दिखाती. जिसने वहां मौजूद पब्लिक के साथ एयरहोस्टेस को भी हंसने पर मजबूर कर दिया. रील के चक्कर में बढ़ती ये सनक देख लोग माथा पकड़ लेंगे.

एयरपोर्ट पर भी होने लगी ‘रील’ के नाम पर पागलपंती

वायरल वीडियो में एक लड़की एअरपोर्ट पर अजीबोगरीब डांस करती देखी गई. वो भी तब जब वहाँ वेटिंग एरिया में बहुत सारी पब्लिक मौजूद थी और साथ में एक एयर होस्टेस भी थी, जो इस लड़की का अजीब डांस और ओवर कॉन्फिडेंस देखकर हंस पड़ी. लेकिन सामने कैमरा होने के चलते बेचारी ने बड़ी मुश्किल से खुद पर काबू किया. मगर डांस वीडियो बनवा रही लड़की तो बेकाबू ही हुए जा रही थी. अब तक आपने मेट्रो, रेलवे स्टेशन, सड़क और बाजार पर न जाने कितनी ही डांस वीडियोज वाले रील देखे होंगे. लेकिन औसत टैलेंट के साथ एअरपोर्ट पर ऐसा अजीब टैलेंट कम ही देखने को मिलता है.

वायरल वीडियो में लड़की का डांस देख आने लगेगी शर्म

‘यहाँ प्यार किसी से करना…आसान नहीं होता..’ इसी गाने पर फनी डांस कर वो लड़की वायरल हो गई, जिसे सीमा कन्नौजिया अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा करती रहती है. और लोग उसे देखकर कह रहे हैं कि ‘प्लीज़ कोई मुझे गोली मार दो’. वहीं एक यूज़र ने लिखा कि ‘मुझे तो देखने में शर्म आ रही है सच्ची’. एक यूज़र ने इसे ‘फ्री चलता फिरता सर्कस’ कहा, तो एक ने कह दिया- ‘इनको लगता है ये पागलपंती कर के वायरल हो सकते हैं. लड़की अच्छे से वीडियो बनाएंगी तो भी लोग पसंद कर सकते हैं. क्यों अपना मजाक बनवा रही हो? वीडियो को 21,000 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News