DESK: बक्सर के डुमरांव स्टेशन रोड स्थित एक लॉज में गुरुवार की दोपहर छापेमारी कर अधिकारियों ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान कमरों से पकड़े गए तीनों जोड़ों और होटल संचालक समेत नौ को हिरासत में लिया गया है। छापेमारी की जानकारी पर लॉज के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई। हर कोई पकड़े गए जोड़ों के बारे में जानने के लिए बेताब नजर आ रहा था। पकड़ी गई तीनों महिलाओं को मेडिकल जांच के लिए बक्सर भेज दिया गया।
लंबे समय से चल रहा था धंधा
थाना से महज सौ गज की दूरी पर स्थित लॉज सेक्स रैकेट संचालन को लेकर बदनाम रहा है। सूत्रों ने बताया कि यहां समय और ग्राहकों के हिसाब से कमरे का किराया वसूला जाता है। दिन के उजाले में ही बेखौफ होकर जिस्मफरोशी का धंधा चलता है। विशेष परिस्थिति में ग्राहकों को बाहर निकालने के लिए पीछे से अलग दरवाजा है। इस लॉज में पहले भी छापेमारी हुई थी। लेकिन, कुछ हाथ नहीं लग पाया था।
अचानक अधिकारियों ने बोला धावा
गुरुवार की दोपहर एसडीओ कुमार पंकज और डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी को एक लॉज में जिस्मफरोशी के धंधे की गुप्त सूचना मिली। सूचना मिलते ही एसडीओ, डीएसपी और बीडीओ संतोष कुमार सिंह के साथ पुलिस ने लॉज पर धावा बोल दिया। महिला दारोगा जूही सिंह और महिला आरक्षी के साथ अधिकारियों ने लॉज के कमरों को खंगालना शुरु किया। इस दौरान तीन कमरों से तीन महिला व पुरुषों को हिरासत में लिया गया। वहीं, सेक्स रैकेट चलाने आरोप में लॉज के मालिक, उनके पुत्र और मैनेजर को भी हिरासत में लिया गया है।
मेडिकल जांच के लिए भेजी गई महिलाएं
हिरासत में ली गई तीनों महिलाओं को मेडिकल जांच के लिए बक्सर भेजा गया है। एसडीओ व डीएसपी के निर्देश पर कानूनी प्रक्रिया चल रही है। डीएसपी ने बताया कि रैकेट में कौन-कौन लोग शामिल है। उनकी भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है। डीएसपी ने बताया मिले साक्ष्यों के आधार पर सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।