देश

Earthquake In India: देश के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके, जान-माल का कोई नुकसान नहीं

Earthquake in India Today: देश के कई हिस्सों में आज यानी रविवार, 26 नवंबर को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, असम के दरंग में जमीन से 22 किलोमीटर अंदर भूकंप आया. NCS ने बताया 7 बजकर 36 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.0 मापी गई.

असम के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. हरियाणा के सोनीपत और म्यांमार में भी आज सुबह भूकंप आया. जानकारी के अनुसार, हरियाणा के सोनीपत जिले में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप सुबह 4 बजे के करीब आया. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई. वहीं म्यांमार में दो बार भूकंप आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई. हालांकि, कहीं से भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

3 नवंबर को भी आया था भूकंप

इससे पहले 3 नवंबर को नेपाल में आया भूकंप दिल्ली-एनसीआर में तक महसूस किया गया. न सिर्फ दिल्ली-NCR में बल्कि देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके लगे. यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow Earthquake) में भी धरती हिली थी. इसके अलावा इटावा और इसके आसपास के क्षेत्रों में भी धरती कांपती हुई महसूस हुई. वहीं चंडीगढ़, पटना में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई थी.

क्यों आता है भूकंप?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धरती चार परतों से मिलकर बनी हुई है. जिन्हें इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट. क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल कोर नाम से जाना जाता हैं. ये 50 किलोमीटर की मोटी परत कई वर्गों में बंटी हुई है जिसे टैकटोनिक प्लेट्स कहा जाता है. पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं. जब ये प्लेट बहुत ज्यादा हिल जाती हैं, तो भूकंप महसूस होता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button