बिहार

अमित शाह ने बिहार में हुई हिंसा पर राज्यपाल से की बात, भेज रहे हैं केंद्रीय अर्धसैनिक बल

पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में राम नवमी के दिन से हो रही हिंसा को गंभीरता से लेते हुए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से गंभीर चर्चा की और राज्यपाल से मिली रिपोर्ट के आधार पर हिंसा को काबू में करने के लिए बिहार में केंद्रीय अर्धसैनिक बल को भेजने का आदेश दिया है।

खबरों के अनुसार रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री ने हिंसा के कारण पैदा हुए गंभीर हालात पर राज्यपाल से गहन चर्चा की और केंद्र से आवश्यक सहायता के तौर पर अर्धसैनिक बल की तैनाती के लिए मंत्रालय को कहा है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार राज्यपाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कहा कि बिहार में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं पर कड़ा रूख अपनाते हुए उन्हें फौरन दबाने की आवश्यकता है। रामनवमी उत्सव के दौरान सासाराम और बिहारशरीफ शहरों में सांप्रदायिक हिंसा हुई। सासाराम और बिहारशरीफ में सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने शनिवार तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया था।

गंभीर हालात को देखते हुए प्रशासन ने बिहार शरीफ और सासाराम में धारा 144 लागू करने का आदेश दिया। जिसके कारण गृह मंत्री शाह की पूर्व प्रस्तावित सासाराम के दौरे को रद्द कर दिया है। राज्य भाजपा प्रमुख सम्राट चौधरी ने सम्राट अशोक की सासाराम में राम नवमी हिंसा के कारण रद्द हुए शाह के दौरे के लिए नीतीश सरकार को दोषी ठहराया है। लेकिन सासाराम के अलावा अमित शाह तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक रविवार को नवादा में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button