बक्सरबिहार

बक्सर पुलिस ने आरा एक्सिस बैंक लूट के संदिग्ध की तस्वीर की जारी, 50 हजार का इनाम भी किया घोषित

बक्सर। पिछले दिनों आरा नवादा थाना अंतर्गत कतिरा स्थित एक्सिस बैंक में हुए लूटकांड में शामिल एक संदिग्ध की तस्वीर बक्सर पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर जारी की है। जारी तस्वीर की सिर्फ पहचान बताने वाले का नाम गुप्त रखते हुए 50 हजार इनाम दिया जाएगा।

दरअसल सीसीटीवी फुटेज से एक अपराधी की स्पष्ट तस्वीर सामने आई है जिसकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है। ऐसे में इंटरनेट मीडिया के सहारे पुलिस लाेगाें से संदिग्ध की पहचान करने की अपील कर रही है।

बैंक लूट की यह वारदात छह दिसम्बर सुबह की है। बैंक खुलते ही सात से आठ की संख्या में रहे अपराधियाें ने आरा के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत कतिरा स्थित एक्सिस बैंक से 16.5 लाख रुपये लूट लिए थे। महज पांच मिनट के अंदर लूट की घटना काे अंजाम देकर अपराधी निकल गए थे।

रेलवे का सीनियर सेक्शन इंजीनियर गिरफ्तार, CBI ने रिश्वत लेते रंगे हाथों किया अरेस्ट

इधर घटना की सूचना मिलते ही जब तक भोजपुर पुलिस बैंक पहुचती उसके पूर्व अपराधी बैंक लूट को अंजाम देकर भाग चुके थे। इस बीच घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों काे खंगालने के बाद एक संदिग्ध काे चिन्हित करने के बाद उसकी पहचान के प्रयासों में लगी है। अपराधी की पहचान बताने के लिए पुलिस ने 50 हजार रुपए इनाम की भी घाेषणा की है।

आरा पुलिस से संदिग्ध का फाेटाे मिलने के बाद बक्सर एसपी मनीष कुमार ने बक्सर पुलिस के फेसबुक पेज पर फाेटाे शेयर करते हुए संदिग्ध की सूचना देने की अपील की है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। इस बारे में कोई भी सूचना सीधे बक्सर एसपी को भी दी जा सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button