देश

PM Kisan लाभार्थियों के खाते में आएंगे 12000 रुपये, केंद्र सरकार ने की तैयारी, पढ़ें डिटेल

PM Kisan Yojana: बहुत जल्द इस साल का बजट पेश होने वाला हैं। ऐसे में पीएम किसान के लाभार्थियों को बड़ा तोहफा मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार पीएम किसान स्कीम की राशि को बढ़ा सकती है।

इस समय देश में तकरीबन 11 करोड़ किसानों को 6 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। यानि कि साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये किस्तों के रूप में देती है। लेकिन सरकार अब इसको बढ़ाकर 12,000 करने की तैयारी कर रही है।

इन किसानों को मिल सकता है ज्यादा लाभ

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार पीएम किसान लाभार्थियों के पैसों को बढ़ाकर 8 हजार रुपये से 9 हजार रुपये तक कर सकती है। रिपोर्ट की मानें सरकार 2 हजार रुपये की चार किस्ते या फिर 3 हजार रुपये तीन किस्तों में किसानों के खाते में स्कीम के तहत ट्रांसफर करने की तैयारी में है।

वहीं महिला किसानों को सरकार की ओर से एक्स्ट्रा लाभ दिया जा सकता है। सरकार महिला किसानों के खाते में पीएम किसान स्कीम के तहत 10 हजार रुपये से 12 हजार रुपये किस्त के रूप में भेज सकती है।

किसानों के खाते में भेजे गए 2.8 लाख करोड़ की रकम

केंद्र सरकार ने अपने पहले कार्यकाल 2019 में इस स्कीम का ऐलान किया था और अब मार्च के पहले हफ्ते में इसको किसानों के खाते में भी भेज दिया गया था। सरकार के लिए ये स्कीम उस पर काफी कारगर साबित हुई थी। इसके पिछले 5 सालों में सरकार ने 15 किस्तों के द्वारा किसानों के खाते में 2.8 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं।

बजट में करनी होगी ज्यादा व्यवस्था

इस वित्त वर्ष में सरकार ने पीएम किसान के लिए 60 हजार करोड़ का बजट तय किया है। यदि केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान स्कीम की किस्तों को बढ़ाया जाता है तो बजट में भी इजाफा होना तय है।

अगर किसानों को 8 हजार रुपये देने होंगे तो बजट में 88 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था करनी होगी। वहीं 9 हजार रुपये की स्थिति में 99 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश करना होगा। इस बजट सत्र को 31 जनवरी से शुरु किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button