क्रिकेट

India vs England 2nd Test: हिल भी नहीं पाए रोहित और गेंद ने उड़ा दिया ऑफ स्टंप, एंडरसन ने एक झटके में किया भारतीय फैंस को मायूस

India vs England 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ वाइजैग में जारी दूसरे टेस्ट मैच में पहली पारी के आधार पर 143 रनों की बढ़त लेने के बाद जब भारतीय धुरंधर दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरे तो हर किसी को उम्मीद थी कि अब रनों की बरसात देखने को मिलेगी. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल से भारतीय टीम को टेस्ट मैच के तीसरे दिन बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन इस पर जेम्स एंडरसन ने पानी फेर दिया. रोहित शर्मा वाइजैग टेस्ट के तीसरे दिन अपने कल के स्कोर में एक भी रन जोड़े बिना जल्द ही उसी स्कोर पर पवेलियन लौट गए.

हिल भी नहीं पाए रोहित और गेंद ने उड़ा दिया ऑफ स्टंप

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपनी एक घातक गेंद से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड कर सनसनी मचा दी. सोशल मीडिया पर जेम्स एंडरसन की इस गेंद की खूब चर्चा हो रही है. जेम्स एंडरसन की इस गेंद को देखकर एक बार ऐसा लगा कि ये एक ड्रीम डिलीवरी है. जेम्स एंडरसन की इस गेंद के सामने रोहित शर्मा के पास कोई भी जवाब नहीं था और इसने उनके ऑफ स्टंप को उड़ा दिया. रोहित शर्मा के क्लीन बोल्ड होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस लगातार कमेंट्स कर रहे हैं.

 

एंडरसन ने एक झटके में किया भारतीय फैंस को मायूस

जेम्स एंडरसन ने रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड करके भारतीय फैंस को मायूस कर दिया है. फैंस यकीन ही नहीं कर पाए कि आखिर रोहित शर्मा ऐसे कैसे आउट हो सकते हैं. टीम इंडिया के खतरनाक बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा 21 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हो गए. दरअसल, हुआ यूं कि भारतीय पारी के सातवें ओवर में जेम्स एंडरसन गेंदबाजी के लिए आए. सातवें ओवर की चौथी गेंद जेम्स एंडरसन ने ऐसी डाली कि रोहित शर्मा चकमा खा गए.

https://twitter.com/i/status/1753995068304916659

बॉल ने ऑफ स्टंप को उड़ा दिया

रोहित शर्मा कुछ भी समझ पाते उससे पहले ही बॉल ने ऑफ स्टंप को उड़ा दिया. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब हुई है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में अपने पहले 2 विकेट महज 30 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए. रोहित शर्मा को आउट करने के बाद इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने यशस्वी जायसवाल को भी अपना शिकार बनाया. यशस्वी जायसवाल 27 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button