क्रिकेट

India vs England 3rd Test: विराट कोहली की वापसी पर बड़ा अपडेट, राहुल द्रविड ने किया साफ

India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने तो दूसरा मैच भारतीय टीम ने जीता है। अब दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज के शुरुआत दो टेस्ट मैचों से टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने व्यक्तिगत कारणों के चलते अपना नाम वापस लिया था। वहीं अब सीरीज को दो मैच हो चुके हैं जिसके बाद अब टीम और फैंस को विराट कोहली की वापसी का इंतजार है। जिसको लेकर अब टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड ने तीसरे मैच में विराट कोहली की टीम में वापसी को लेकर ताजा अपडेट दिया है। विराट कोहली पहले दो मैचों में फैंस ने काफी मिस भी किया है। हैदराबाद टेस्ट में स्टेडियम में काफी दर्शकों को विराट कोहली के नाम वाली जर्सी पहने हुए देखा गया था। इसके सोशल मीडिया पर लगातार यूजर्स विराट कोहली की वापसी को लेकर पोस्ट शेयर कर रहे हैं।

विराट की वापसी पर राहुल का जवाब

विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में जीत के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड ने कॉन्फ्रेंस करके विराट कोहली की वापसी पर कहा कि चयनकर्ताओं से तीसरे टेस्ट के लिए कोहली की उपलब्धता के बारे में पूछना सबसे अच्छा था। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में चयनकर्ताओं द्वारा टीम की घोषणा की जाएगी। इसके अलावा वे कोहली से संपर्क करके उनकी स्थिति का पता लगाएंगे। इसके अलावा बीसीसीआई के एक अधिकारी द्वारा इनसाइडस्पोर्ट को बताया गया कि तीसरे टेस्ट मैच के लिए विराट कोहली ने अभी तक खुद को बाहर नहीं बताया है। विराट ने सिर्फ पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर रहने की जानकारी दी थी। विराट के तीसरे मैच में खेलने को लेकर एक या दो दिन स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

भारत ने 106 रन से जीता दूसरा टेस्ट मैच

सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम के वाइजैग स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 106 रनों से जीत लिया। इस मैच में भारतीय टीम शुरुआत से ही अच्छी लय में दिखी थी। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच में गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का जलवा देखने को मिला तो वहीं बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने कमाल करके दिखाया।

पहले पारी में भारतीय टीम ने 396 रन बनाए थे। जिसमें यशस्वी जायसावल ने दोहरा शतक लगाया था। पहली पारी में जायसवाल ने 209 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 255 रन बनाए थे। दूसरी पारी में टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल का बल्ला चला। गिल ने दूसरी पारी में शानदार शतक लगाते हुए 104 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरे मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दोनों पारियों में मिलाकर 9 विकेट हासिल किए। बुमराह ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3 विकेट हासिल किए थे। अब सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। जिसमें फैंस को विराट कोहली की वापसी का बेसब्री से इंतजार है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button