दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने असिस्टेंट प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रा का कहना है कि प्रोफेसर उससे अश्लील बात करते हैं. किसी न किसी बहाने अपने कमरे में बुलाकर छेड़खानी करते हैं. साथ ही बात न मानने पर करियर बर्बाद करने की धमकी देते हैं. इस मामले में पीड़ित छात्रा ने राजभवन, महिला आयोग व कुलपति से प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत भी की है. कुलपति ने विश्वविद्यालय की आंतरिक शिकायत कमेटी को जांच सौंप दी है.
छात्रा ने भेजे गए अपनी शिकायती पत्र में लिखा कि असिस्टेंट प्रोफेसर किसी न किसी बहाने मुझे अपने कमरे में बुलाते हैं. साथ ही कहते हैं कि पहले भी कई छात्राओं ने मेरे मन मुताबिक काम किया था तो उनको बहुत ही अच्छे नंबर प्रेक्टिकल और थ्योरी में दिलवाए थे. उनका करियर संवार दिया था. साथ ही पीड़ित छात्रा ने बताया कि प्रोफेसर उससे कहता है कि तुम्हें मैं बहुत चाहता हूं. मेरी बात मान लो जब मेरी बात मानोगी तो मैं तुम्हारे लिए कुछ अलग ही काम करूंगा, यदि नहीं मानी तो पूरा करियर ही बर्बाद कर दूंगा.
प्रोफेसर ने पीड़िता को अनजान नंबर से किया फोन
पीड़ित छात्रा का कहना है कि वह किसी तरह से प्रोफेसर से बच बचाकर भागती फिरती थी. बीते 21-22 दिसंबर की रात में असिस्टेंट प्रोफेसर ने उसके मोबाइल पर फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. वह जानती थी कि वह ऊट-पटांग ही बात करेंगे. प्रोफेसर बार-बार फोन करते रहे, जब पीड़िता ने फोन नहीं उठाया तो उन्होंने कुछ देर बाद दूसरे नंबर से फोन किया.
नशे में धुत प्रोफेसर
अनजान नंबर देखकर पीड़ित छात्रा ने फोन उठा लिया तो उधर से प्रोफेसर की ही आवाज आई. वह शराब के नशे में धुत थे. प्रोफेसर ने फिर वही पुराना राग अलापा कि जिन लोगों ने मेरी बात मानी मैंने उनकी जिंदगी को संवार दिया, जिसने मुझे मना किया उसका जीवन बर्बाद हो गया. तुम भी अपनी सहेली के साथ मुझसे मिलो और जो मैं चाहता हूं… तुम वह करो. नहीं तो अंजाम तो तुम जानती ही हो.
पीड़िता ने रिकॉर्ड किया फोन
इस दौरान पीड़ित छात्रा ने प्रोफेसर की बातचीत का 19 मिनट का ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया. जो सबूत के तौर पर उसके पास है. इस ऑडियो में प्रोफेसर ने पूर्व में शिकार बनी छात्रोंओं का नाम भी लिया है. छात्रा ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट बताया कि कि अगले दिन डरते हुए अपनी सहेली के साथ असिस्टेंट प्रोफेसर के कमरे में गई तो उन्होंने छेड़खानी शुरू कर दी. विरोध करने पर प्रोफेसर पढ़ाई और कैरियर बर्बाद करने की बात करने लगा.
अवसाद में गई पीड़िता
किसी तरह से वह छात्रा अपनी सहेली के साथ बचकर आई और अवसाद में चली गई. इस मामले छात्रा द्वारा की गई शिकायत के सम्बंध में कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि छात्रा से शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है. इस मामले को विश्वविद्यालय प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. मामले की जांच आंतरिक शिकायत कमेटी को सौंप दी गई है. रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.