देश

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने सहारनपुर से विपक्ष को ललकारा, कहा ये चुनाव विकसित भारत बनाने का

सहारनपुर: पश्चिम उत्तर प्रदेश को फतह (Lok Sabha Election 2024) करने के अभियान में पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को सहारनपुर में थे. उन्होंने राधा स्वामी सत्संग मैदान में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राम राम के अभिवादन से अपना भाषण शुरू किया. पीएम ने कहा कि ये चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का नहीं है. ये चुनाव विकसित भारत बनाने का है. दुनिया भर में भारत का डंका बज रहा है. मैंने गारंटी दी थी कि देश को झुकने नहीं दूंगा. एक समय देश विश्व में 11वें नंबर पर था. अब हम पांचवें नंबर पर हैं.

हमारा मिशन भ्रष्टाचार हटाओ

भ्रष्टाचारी एकजुट होकर मोदी को धमकी दे रहे हैं. आपके सामने चित्र साफ है. हम हैं जिसका मिशन है भ्रष्टाचार हटाओ. वो हैं उनका मिशन कहता है भ्रष्टाचारी बचाओ. मोदी पीछे हटने वाला नहीं है. भ्रष्टाचार पर कार्रवाई जारी रहेगी. ये मोदी की गारंटी है. 10 साल में जो हुआ है, जिसकी आज चारो तरफ चर्चा है. लोग घंटो घंटो तक काम की सराहना करते हैं. पीएम ने कहा कि 8-10 साल के एक छोटे बच्चे का वीडिया देखा. उसे मोदी के सब काम याद हैं. वो एक के बाद एक सारे काम बताता है. ये दिखाता है कि काम बहुत हुआ है. लोग उसे बहुत पसंद करते हैं.

सभी बूथ जीतने की अपील

सहारनपुर से हमारे साथी राघव लखन पाल और कैराना से प्रदीप कुमार को भारी बहुमत से विजयी बनाकर संसद भेजना है. अपने ही रिकार्ड तोड़ने होंगे. आपके बूथ में पिछले तीन चुनाव में जितना मतदान हुआ. उसे ज्यादा ज्यादा वोट बीजेपी को दिलाएंगे. बूथ जीतकर लाएंगे. दोनों लोकसभा के सभी बूथों पर जीतकर दिखाना है.

गर्मी में सुबह-सुबह वोट डालें

पीएम मोदी ने कहा कि गर्मी बहुत है इतनी गर्मी में मतदान अधिक हो ये हम सब की जिम्मेदारी है. धूप जितनी भी हो, हमें सुबह सुबह ही मतदान करना है. उन्होंने मोदी का एक काम है करोगे, हर घर जाना और हर घर जाकर कहना मोदी जी सहारनपुर आए थे. मोदी जी ने आपको प्रणाम भेजा है. मेरा प्रणाम हर घर में पहुंचा देना.

दो लड़कों की फ्लॉप फिल्म फिर रिलीज

पीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दो लड़कों की फ्लॉप फिल्म फिर से रिलीज हो गई है. मुझे समझ नहीं आता कि विपक्षी गठबंधन काठ की हांडी को कितनी बार चढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को हर घंटे में अपने उम्मीदवार बदलने पड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस को उम्मीदावार ही नहीं मिल रहे हैं. अपने गढ़ में भी कांग्रेस प्रत्याशी उतारने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button