देश

नागपुर-पुणे फ्लाइट उड़ाने पहुंचे पायलट की एयरपोर्ट पर गिरने से मौत, जानें इंडिगो एयरलाइंस ने क्या कहा

नागपुर. विमानन कंपनी इंडिगो एयरलाइंस के एक 40 वर्षीय पायलट की बृहस्पतिवार को नागपुर एयरपोर्ट पर मौत हो गई. वह नागपुर हवाई अड्डे के बोर्डिंग गेट पर तबियत खराब होने से वह बेहोश होकर गिर पड़े थे और इसके बाद उनकी मौत हो गई. अधिकारियों का कहना है कि वह एयरलाइन की नागपुर-पुणे उड़ान का संचालन करने जा रहे थे. मौत की वजह अभी साफ नहीं है. डॉक्टर प्रथम दृष्टया इसे हार्ट अर्टक मान रहे हैं.

अधिकारियों के अनुसार कैप्टन मनोज सुब्रमण्यम अपराह्न करीब 12 बजे हवाई अड्डे के सुरक्षा क्षेत्र में बेहोश हो गए. मनोज को केआईएमएस-किंग्सवे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि प्रथम दृष्टया पायलट की मृत्यु हृदयघात के कारण हुई. अस्पताल के प्रवक्ता एजाज शमी ने कहा कि आपातकालीन टीम ने मनोज का उपचार करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

इंडिगो ने जताया दुख

इंडिगो ने एक बयान में कहा, ‘हम आज नागपुर में अपने एक पायलट के निधन पर दुखी हैं. नागपुर हवाई अड्डे पर उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां दुर्भाग्यवश उनका निधन हो गया. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं.’

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button