देश

ट्रेन से अयोध्या जाने का बना रहे हैं प्लान… हो जाएं अलर्ट, रेलवे ने लिया बड़ा फैसला

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. इसको लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं. प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग अयोध्या पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं. इस बीच अयोध्या जाने वाले लोगों के लिए बुरी खबर सामने आई है. भारतीय रेलवे ने अयोध्या रूट की सभी ट्रेनों को सात दिन के लिए रद्द कर दिया है.

दोहरीकरण और इलेक्ट्रिक लाइन बिछाने को लेकर 16 से 22 जनवरी तक अयोध्या जाने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. वंदे भारत समेत दस ट्रेनें निरस्त की गई हैं. 14 ट्रेनों का संचालन बीच रास्ते से होगा. दून एक्सप्रेस समेत 35 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है.

22 जनवरी तक वंदे भारत ट्रेन रहेगी कैंसिल

यह जानकारी उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने दी है. उन्होंने बताया कि अयोध्या कैंट से आनंद विहार तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस‚ जो अभी तक 15 जनवरी तक कैंसिल थी. उसे बढ़ाकर 22 जनवरी तक कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अयोध्या रेलखंड का दोहरीकरण उच्च प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button