देश

Republic Day: गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए ऐसे बुक करें ऑनलाइन टिकट, 25 जनवरी तक का है मौका

Republic day parade tickets online booking​: 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस का मौका करीब आ रहा है। इस दिन को भारत के संविधान अपनाने के तौर पर मनाया जाता है। गणतंत्र दिवस के मौके पर विजय चौक पर खास परेड का आयोजन भी किया जाता है। इस दिन परेड सुबह 10 बजे विजय चौक से शुरू होगी जिसका अंतिम पड़ाव नेशनल स्टेडियम पर होगा। यानी यह परेड कुल 5 किलोमीटर तक चलेगी।

गणतंत्र दिवस परेड के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। अगर आप परेड देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सीट बुकिंग करानी पड़ेगी और साथ ही परेड शुरू होने से पहले 9.30 मिनट पर विजय चौक पहुंचना होगा। अगर आप गणतंत्र दिवस परेड देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं।

आपको बता दें कि आप गणतंत्र दिवस परेड के लिए आप 20 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की टिकट बुक कर सकते हैं। टिकट की बुकिंग आज 10 जनवरी से शुरू हो चुकी है। अगर आप टिकट बुक करना चाहते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि हर दिन लिमिटेड सीट ही बुकिंग की जाएगी यानी लिमिटेड टिकट जारी किए जाएंगे।

आइए आपको बताते हैं कि आप किस तरह से गणतंत्र दिवस परेड के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते हैं…

  1. सबसे पहले आपको डिफेंस मिनिस्ट्री की वेबसाइट www.aamantran.mod.gov.in. पर जाना होगा।
  2. अब आपको एक नया अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आपको पर्सनल डिटेल जैसे नाम, मोबाइल नंबर, बर्थडे को फिल करना होगा।
  3. नेक्स्ट स्टेप में आपको रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीटी भेजा जाएगा। ओटीटी भरकर आपको वेरिफाई करना होगा।
  4. अब आपको इवेंट सेलेक्ट करना होगा जैसे आप रिपब्लिक डे परेड, बीटिंग रिट्रीट किसके लिए टिकट बुक करना चाहते हैं।
  5. टिकट बुकिंग के लिए आपको अपनी फोटो अपलोड करनी होगी और साथ ही आपको ओरिजनल आईडी प्रूफ दर्ज करना होगा।
  6. आखिरी चरण में आपको टिकट के लिए ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button