देश

बिहार में सुधा डेयरी का दूध 3 रुपए महंगा, 24 अप्रैल से फुल क्रीम मिल्क 62 का तो टोन्ड का रेट 49 रुपए

बिहार के लोकप्रिय ब्रांड सुधा डेयरी का दूध 24 अप्रैल से दो से तीन रुपये प्रति लीटर महंगा हो जाएगा। सुधा ब्रांड के तहत दूध और डेयरी उत्पाद बेचने वाली बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड  ने उत्पादकों के मूल्य में इजाफे को जिम्मेदार ठहराया है। जिसके चलते दूध की कीमतों में वृद्धि की गई है। कॉम्फेड के अधिकारियों ने कहा कि सुधा फुल क्रीम दूध की कीमत अब 59 से 62 रुपये होगी, तो वहीं टोन्ड दूध की कीमत 49 रुपए लीटर होगा। गाय का दूध 52 रूपए लीटर मिलेगा। सभी तरह के दूध में 2 से 3 रूपए की बढ़ोतरी देखी जा रही है।

बढ़ी कीमतों पर उपभोक्ताओं की नाराजगी

वहीं बढ़ी हुई सुधा दूध ती कीमतों पर उपभोक्ताओं ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि बढ़ी हुई कीमतों से घर का बजट प्रभावित होगा। बेली रोड निवासी सीमा सिंह ने कहा कि दूध की कीमत आसमान छू रही है। अब, मुझे हर महीने दूध खरीदने या फिर दूसरे ब्रांडों पर स्विच करने के लिए एक्सट्रा 200 से 300 रुपये खर्च करने होंगे।

अक्टूबर 2022 में भी बढ़ी थी कीमतें

ऐसे में अब एक बार फिर से बिहारवासियों को महंगाई का सामना करना पड़ेगा। सुधा डेयरी के दूध की कीमतों के बढ़ने से कई किचन का बजट भी बिगड़ेगा। दुग्ध उत्पादको ंके मूल्य में बढ़ोतरी का सीधा असर उपभोक्ता पर पड़ रहा है। और अब 24 अप्रैल से सुधा डेयरी से दूध लेने वालों को बढ़ी हुई कीमतें चुकानी होंगी।  सुधा डेयरी पिछले दो से तीन सालों में अक्सर दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही हैं। कॉम्फेड ने पिछली बार 10 अक्टूबर 2022 को दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button