देश

Weather Update: यूपी और MP समेत देश के इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका, ऐसा रहेगा दिल्ली का मौसम

Weather Update: देश के ज्यादातर हिस्सों में इनदिनों बारिश हो रही है. गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली, लेकिन कई इलाकों में जलभराव से लोगों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी शुक्रवार को भी देश के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है लेकिन कुछ राज्यों में इसकी तीव्रता में कमी होगी. मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को से दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कुछ राज्यों में बारिश की तीव्रता में कमी होने के आसार हैं. गुरुवार को हुई बारिश के बाद आईएमडी ने देश के कुछ राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया. तो वहीं महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मध्यम से भारी बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है . गोवा में भारी बारिश की संभावना के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है.

आज इन राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी शुक्रवार को देश के कई  राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, कोंकण, गोवा और महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पूर्वोत्तर के राज्य असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम तो वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, पश्चिमी राजस्थान, ओडिशा, झारखंड, हरियाणा-चंडीगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, पश्चिम राजस्थान, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, आंतरिक और तटीय कर्नाटक, गंगीय पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

ऐसा रहेगा दिल्ली का मौसम

अगर बात करें दिल्ली के मौसम के बारे में तो राजधानी में गुरुवार को भारी बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया. इसके साथ ही शुक्रवार को भी दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है. इस दौरान दिल्ली का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आसपास रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, यहां अगले पांच दिनों तक बारिश की गतिविधियां इसी तरह से बनी रहेंगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button