देश

Weather Update: दिल्ली समेत इन राज्यों में अब गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर, मौसम विभाग ने की बड़ी भविष्यवाणी

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. आलम यह है कि गर्मी की वजह से दोपहर में सड़कों पर कर्फ्यू जैसे हालात दिखते हैं. वहीं, सुबह सूरज निकलने के बाद लोगों को गर्मी की चुभन होने लगती है, जो दोपहर होते-होते तपिश वाली गर्मी में तब्दील हो जाती है. अब मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी और बिहार जैसे राज्यों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में अब झुलसाने वाली गर्मी पड़नी वाली है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में टेंपरेचर 41 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है.

दिल्ली में तेजी से बढ़ने वाला है तापमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली का मैग्जीमम टेंपरेचर आज और कल (सोमवार और मंगलवार) को 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में आने वाले दिनों को भीतर गर्मी का विकराल रूप देखने को मिल सकता है. कल यानी मंगलवार को दिल्ली में मैग्जीमम टेंपरेचर 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

इसके अलावा राजधानी में इस हफ्ते मौसम साफ रहेगा और बारिश की संभावना बन सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्लीवालों को अभी तक लू से राहत मिली हुई है. हालांकि आगे भी हीटवेव की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी करते हुए बताया कि कल यानी 7 मई की रात पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की व मध्यम बारिश के आसार हैं. जबकि 11 और 12 मई को भी बूंदाबांदी हो सकती है.

तेजी के साथ बढ़ती जा रही गर्मी

मौसम विभाग ने बताया कि इस हफ्ते दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में मैग्जीमम टेंपरेचर 43 डिग्री सेल्सियस को क्रॉस कर सकता है. इससे पहले कल यानी रविवार का दिन सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. आज दिल्ली में मिनिमम टेंपरेचर 24.4 डिग्री (सामान्य से एक डिग्री कम) और मैग्जीमम टेंपरेचर 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button