देश

WhatsApp की 3 जबरदस्त ट्रिक्स, डिलीट मैसेज रीड करने से लेकर बचाएं डाटा

WhatsApp Tips and Tricks: व्हाट्सएप्प का यूज आज भारत समेत दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स करते हैं। कंपनी भी यूजर एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए नए और शानदार फीचर रोल आउट करती रहती है। हाल ही में कंपनी ने ऐप में व्यू वन्स वॉइस नोट समेत कई जबरदस्त फीचर पेश किए हैं। इस वक्त यह ऐप सबसे पॉपुलर मेसिजिंग प्लेटफार्म में से एक बना हुआ है। नॉर्मल यूज तो आज हम इसका सभी करते हैं लेकिन हम आपके लिए 3 ऐसी जबरदस्त ट्रिक्स लेकर आए हैं जिसे जानने के बाद आप भी कहने पर मजबूर हो जाएंगे- WOW। जी हां, एक ट्रिक की मदद से तो आप डिलीट हुए मैसेज भी पढ़ सकते हैं। चलिए इनके बारे में जानते हैं।

नहीं लगेगा ज्यादा डाटा!

अगर आप भी व्हाट्सएप्प पर ज्यादा वीडियो कॉल्स करते हैं तो जानते ही होंगे इसमें बहुत ज्यादा डाटा की खपत होती है। देखते ही देखते कब 1.5 डाटा 90% खत्म हो जाता है ये तो जियो और एयरटेल वाले ही मैसेज करके बताते हैं। क्या आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है? तो अब चिंता न करें और बार बार 19 Rs भी खर्च न करें। आप इसके लिए सिर्फ व्हाट्सएप्प की सेटिंग में जाएं। इसके बाद डाटा एंड स्टोरेज ऑप्शन में जाकर यूज लैस डाटा इन कॉल्स ऑप्शन को ऑन कर दें। इतना करते ही अब कॉल पर आपका कम से कम डाटा लगेगा और आप मजे से  ढेरों बातें कर सकते हैं।

चैट करें स्टार

अगर आपको भी चैट्स सेव करना अच्छा लगता है तो ये ट्रिक आपकी काफी मदद कर सकती है। इसके जरिए आप कोई भी मैसेज एक क्लिक पर पढ़ सकते हैं। यहां तक कि आपको कोई स्क्रॉल करने की भी जरूरत नहीं है। दरअसल आप जिस मैसेज को चाहें उसे स्टार करके रख सकते हैं। इसके लिए आपको किसी मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करना है और स्टार पर क्लिक कर देना है। इससे आपका काफी समय बच जाएगा और आप एक क्लिक पर कोई भी मैसेज रीड कर सकेंगे।

डिलीट मैसेज करें रीड

कुछ समय पहले कंपनी ने प्लेटफार्म पर डिलीट फॉर एवरीवन फीचर पेश किया था जिसके बाद से ये जानना काफी मुश्किल हो गया है कि किसी शख्स ने क्या मैसेज करके डिलीट किया है और अगर यही मैसेज गर्लफ्रेंड का हो तो दिमाग में अजीब हलचल होने लगती है। खैर अब आपको इसके लिए ज्यादा लोड लेने की जरूरत नहीं है। बस आपको फोन की सेटिंग में जाना है और यहां नोटिफिकेशन हिस्ट्री को सर्च करना है और इस ऑप्शन को ऑन कर देना है। इसके बाद अब आप डिलीट हुए मैसेज भी फोन की सेटिंग में जाकर पढ़ सकते हैं।

Kiwi Health Benefits: हाई बीपी और ब्लड शुगर के लिए रामबाण है कीवी, जानिए अनगिनत फायदे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button