देश

BSNL का बड़ा फैसला! अब इस किफायती प्लान के साथ नहीं मिलेगा अनलिमिटेड डेटा, जानिए

BSNL Plan under 400: बीएसएनएल की ओर से अब सबसे किफायती प्लान में से अनलिमिटेड डाटा की सुविधा को हटा दिया गया है

BSNL Plan under 400: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने किफायती प्लानों के लिए लोगों के बीच जानी जाती है। हालांकि, अब कंपनी ने अपने एक किफायती प्लान से अनलिमिटेड डेटा की सुविधा को बंद कर दिया जिससे ग्राहकों को बड़ा झटका मिल सकता है। आइए जानते हैं कि बीएसएनएल के किस प्री-पेड प्लान से अनलिमिटेड डाटा की सुविधा हटा दी गई है।

इस प्लान से हटाया अनलिमिटेड डाटा 

बीएसएनएल ने अपने 400 रुपये से कम कीमत (BSNL Plan under 400) वाले 398 रुपये के प्लान से अनलिमिटेड डाटा की सुविधा को हटा दिया है। इसके बारे में टेलीकॉमटॉक द्वारा सबसे पहले जानकारी दी गई है।

BSNL Plan Rs 398 Benefits

बीएसएनएल के 398 रुपये वाले प्लान में पहले अनलिमिटेड डाटा बेनिफिट मिलता था, लेकिन अब इसे हटा दिया गया है। बात करें बेनिफिट्स की तो ये 30 दिनों की वैधता के साथ आता है।

इसमें अब डाटा बेनिफिट के तौर पर कुल 120 जीबी डाटा मिलेगा। इंटरनेट खत्म होने पर इसकी स्पीड 40Kbps हो जाएगी। हालांकि, प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100SMS की सुविधाएं शामिल हैं।

BSNL Plan Rs 399

बता दें कि बीएसएनएल के पास एक 399 रुपये का भी रिचार्ज प्लान है। इस प्लान की वैधता 180 दिनों तक की है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 1 जीबी डेटा और रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलती है। ये प्लान एक वाउचर रिचार्ज प्लान है जिसे यूजर को हर 80 दिनों के बाद रिफिल करना पड़ता है।

BSNL Rs 397 Plan

बीएसएनएल के पास लंबी वैधता वाला एक किफायती प्लान और है जो 400 रुपये से कम में आता है। इसकी कीमत 397 रुपये है। ये प्लान भी वाउचर की तरह है जिसे हर 60 दिनों में रिफिल करना पड़ता है। इस प्लान की वैधता 150 दिनों तक की है। इसमें अनलिमिटेड कालिंग, अनलिमिटेड डाटा, कालिंग और डेली 100 SMS की सुविधा मिलती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button