देश

Jio ने यूजर्स की कर दी मौज, मात्र 101 रुपये के खर्च पर मिलेगा अनलिमिटेड डेटा का लाभ

Jio Booster Plan: जियो अपने यूजर्स को लुभाने के लिए तरह-तरह के प्लान पेश करता रहता है। जिससे कि कंपनी के यूजर्स कंपनी से जुड़ें रहें। ऐसे में कंपनी ने अपने AirFiber और AirFiber Max यूजर्स के लिए 101 रुपये और 251 रुपये के दो बूस्टर प्लान को पेश किया है। जिसके जरिए यूजर्स को तगड़ा फायदा हो रहा है। चलिए इन दोनों ही प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Jio AirFiber बूस्टर प्लान

आपको बता दें Jio AirFiber के यूजर्स को 101 रुपये के बूस्टर के प्लान में 100जीबी का डेटा प्राप्त होगा। वहीं 251 रुपये वाले बूस्टर प्लान में 500जीबी का डेटा प्राप्त होता है। इन दोनों ही प्लान के यूजर्स को एयरफाइबर युजर्स के लिए पेश है।

इन दोनों ही प्लान की वैलिडिटी आपको मौजूदा एयरफाइबर प्लान के समान होगी और यूजर्स बूस्टर प्लान के काफी सारी रिचार्ज भी कर सकते हैं। इन दोनों ही नए प्लान को MyJio ऐप और Jio.com पर पेश किया गया है।

Jio AirFiber यूजर्स के लिए 401 रुपये का प्लान

वहीं Jio AirFiber यूजर्स के लिए 401 रुपये का भी प्लान पेश किया गया है। इस 401 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को एक्स्ट्रा डेटा का भी लाभ मिलता है। ये प्लान बेस प्लान पर 1टेराबाइट हाई स्पीड डेटा मिलता है। एक बार 1टेराबाइट डेटा कोटा खत्म होने पर स्कीम अनलिमिटेड हो जाती है। लेकिन एफयूपी के मुताबिक 64केबीपीएस की गति पर भी प्लान मिलता है।

जियो एयरफाइबर का प्लान

हाल ही में पेश किए गए बूस्टर प्लान के अलावा रिलायंस जियो एयरफाइबर और एयरफाइबर मैक्स यूजर्स के लिए छह प्लान पेश करता है। यूजर्स के लिए 599 रुपये, 899 रुपये और 1199 रुपये वाला प्लान भी पेश किया गया है।

तीनों ही प्लान नए और मौजूदा ग्राहकों के लिए पेश किए गए हैं। ये प्लान 6 से 12 महीने की वैधता के साथ में आते हैं। तीनों ही एयरफाइबर प्लान 10000जीबी डेटा ऑफर करते हैं।

दूसरी तरफ रिलायंस जियो Jio AirFiber Max के लिए 1,499 रुपये, 2,499 रुपये और 3,999 रुपये का भी ऑफर देता है। तीनों ही प्लान 6 महीने और 12 महीने के लिए वैलिड हैं और इसमें कुल 1000GB डेटा मिलता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button