देश

Paytm FASTag क्या सच में 29 फरवरी के बाद हो जाएगा बंद? कंपनी ने बताई वायरल खबर की सच्चाई

Will Paytm FASTag Stop Working After February 29 What Is Truth: पेटीएम को 31 जनवरी को बड़ा झटका लगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को फरवरी के अंत तक अपनी प्रमुख भुगतान सेवाओं को बंद करने का आदेश दिया। ऐसे में लोगों के मन में यह विचार आने लगा कि पेटीएम का फास्टैग काम करेगा या नहीं? क्या उन्हें नया फास्टैग खरीदना पड़ेगा? आइए, इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं…

29 फरवरी तक काम करेंगी पेटीएम सेवाएं

बता दें कि पेटीएम की सभी सेवाएं 29 फरवरी तक सामान्य रूप से काम करेंगी। फास्टैग एक यूनिक यूपीआई आईडी के साथ आता है। पेटीएम फास्टैग यूजर्स के लिए यह यूपीआई आईडी सीधे पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) से जुड़ी हुई है।

RBI ने Paytm को दिए निर्देश

आरबीआई ने पेटीएम को निर्देश दिया है कि वह नए कस्टमर्स को जोड़ना बंद कर दे। आरबीआई के आदेश के मुताबिक, पेटीएम यूजर्स 29 फरवरी के बाद अपने खाते से लेनदेन नहीं कर सकते। इसके साथ ही, फास्टैग जैसी सेवाएं भी 29 फरवरी के बाद बंद हो सकती हैं। यानी आप इस महीने की समय सीमा के बाद फास्टैग आईडी को टॉप-अप नहीं कर सकते हैं। हालांकि, 29 फरवरी तक मौजूदा बैलेंस का इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: LPG Cylinder Price Hike: फिर बढ़े गैस के दाम, 14 रुपये महंगा हुआ LPG सिलेंडर, अब चुकानी होगी ये कीमत

पेटीएम ने अफवाहों को किया खारिज

हालांकि, पेटीएम ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है। उसने कहा है कि पेटीएम फास्टैग पर मौजूदा शेष राशि का उपयोग जारी रख सकते हैं। हमने पिछले दो सालों में अन्य बैंकों के साथ मिलकर काम करने की अपनी यात्रा शुरु की है, जिसे अब हम तेज करेंगे।

29 फरवरी के बाद फास्टैग आईडी का क्या होगा?

हालांकि, पेटीएम ने इस पर कोई बयान नहीं दिया कि 29 फरवरी के बाद फास्टैग आईडी का क्या होगा। ऐसी संभावना है कि पेटीएम अन्य बैंकों के साथ अपनी फास्टैग सेवा के लिए पार्टनरशिप कर सकता है। इससे पेटीएम फास्टैग का यूज जारी रह सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button