बिहार

बिहार के इस स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद बीमार हुए 110 बच्चे, अस्पताल में कराया गया भर्ती

बेतिया. बिहार के बेतिया के बगहा में मध्यान भोजन करने के बाद 110 बच्चे बीमार पड़ गए हैं. पूरा मामला राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय टोला परसौनी की है. बताया जा रहा है कि मध्यान भोजन करने के बाद 110 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए हैं. सभी बच्चों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

बताया जा रहा है कि स्कूल में 443 बच्चे से नामांकित हैं. एक क्लास छोड़कर सभी बच्चों ने भोजन कर लिया था. हालांकि पूरे मामले में पांच बच्चों को GMCH में शिफ्ट कराया गया है. 35 बच्चों को रामनगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहीं अन्य बच्चों को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए एंबुलेंस से भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि बच्चों को हेडमास्टर की ओर से विषाक्त भोजन कराया गया.

डीएम ने दिए जांच के आदेश

पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने अस्पताल पहुंचकर गंभीर रूप से बीमार बच्चों का हाल जाना. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में पहुंचे डीएम ने बच्चों के साथ ही अभिभावकों से पूरे मामले की जानकारी ली. डीएम ने कहा है कि फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं और उन्हें धीरे-धीरे अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेजा जा रहा है. डीएम ने कहा है कि जिस भोजन को करने के बाद बच्चे बीमार हुए थे उसके सैंपल को जप्त किया गया है. पुलिस ने प्रधान शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी को जांच का आदेश दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button