Saturday, December 2, 2023
Homeबिहारबिहार : भागलपुर विस्फोट सहित कई मामलों का आरोपी मोहम्मद बाबर गिरफ्तार

बिहार : भागलपुर विस्फोट सहित कई मामलों का आरोपी मोहम्मद बाबर गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र में पिछले दिन हुए बम धमाके में एक युवक की मौत के मामले में पुलिस ने बम कांड और जिले के दस टॉप अपराधियों में शामिल मोहम्मद बाबर को गिरफ्तार किया है।

भागलपुर पुलिस द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, हाल ही में हुए मधुसुदनपुर एवं बबरगंज थाना अंतर्गत विस्फोट की घटना में अभियुक्तों की गिरफ्तारी और जांच के लिए नगर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है। इस टीम द्वारा अपराधियों के ठिकानों पर डॉग स्क्वायड के साथ लगातार छापेमारी की जा रही है।

बुधवार को मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में लगभग 15 जगहों पर छापेमारी की गई। इस दौरान शहबाजनगर में मो. बाबर के घर छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि उस पर कई मामले दर्ज हैं और वह कई गंभीर कांडों के वांछित तथा टॉप 10 वांटेड सूची में शामिल है, जो अरसे से फरार चल रहा था।
(आईएएनएस)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES

Latest News