बिहार

Bihar News: हवाई जहाज के बाद सड़क पर रेल…डिब्बा ले जा रहा ट्रक रेलिंग से टकराया,

बिहार में पुल के नीचे हवाई जहाज फंसने के बाद अब ट्रेन का कोच पलट गया. भागलपुर में ट्रेन की बोगी ले जा रहा ट्रक रेलिंग से टकरा गया. इसके बाद रेल बोगी नीचे गिर गई. बोगी गिरने के बाद सड़क पर अफरातफरी मच गई. अच्छी बात ये रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

बताया जा रहा है कि भागलपुर रेलवे यार्ड से ट्रेन की एक बोगी को ट्रक ट्रॉली पर लाद कर भागलपुर जक्शन परिसर ले जाया जा रहा था. इस दौरान लोहिया पुल पर ट्रक का ब्रेक फेल हो गया. तब ड्राइवर ने ट्रक को रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हुआ. ड्राइवर के बहुत प्रयास के बाद भी ट्रक नहीं संभला तब लोहिया पुल की रेलिंग तोड़ते हुए बोगी नीचे गिर गई. बोगी गिरने के बाद वहां अफरातफरी का माहौल हो गया.

घटना रविवार सुबह की है. बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने के बाद भी ड्राइवर ने सूझ-बूझ का परिचय दिया. इस वजह से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. लोहियापुल के पास ही भागलपुर रेलवे स्टेशन है. वहां हमेशा लोगों की भारी भीड़ रहती है. बोगी को भागलपुर जक्शन पर रेल रेस्टोरेंट बनाने के लिए ले जाया जा रहा था.

दो बड़ा क्रेन मंगाया गया है

घटना के बाद लोहिया पुल स्टेशन चौक की तरफ से सब्जी मंडी के बीच बैरिकैडिंग कर दी गई. इसके साथ ही मौके पर रेल पुलिस, आरपीएफ आरपीएफ इंस्पेक्टर, बिहार ट्रेफिक पुलिस डीएसपी मौके पर पहुंच गए. इधर रेलवे की तरफ से दो क्रेन भी मंगाई गई है ताकि बोगी को उठाकर स्टेशन परिसर में ले जाया जा सके.

डीआरएम ने बताया सड़क दुर्घटना

मामले में मालदा डिवीजन के डीआरएम विकास चौबे ने बताया कि भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में रेल रेस्टोरेंट बनाने के लिए बोगी ले जाया जा रहा था. यह काम जिस एजेंसी को दिया गया था उसके द्वारा रेल बोगी को यार्ड से स्टेशन परिसर लाया जा रहा था. इसके बाद यह घटना हुई है जो मूलतः रोड एक्सीडेंट है इसके बाद भी रेलवे के अधिकारी इसे हटानें पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button