बिहार

Bihar News: लग्जरी कार से आए और उठा ले गए… मधेपुरा में कोचिंग से लौट रहे छात्र का अपहरण

मधेपुरा में कोचिंग जा रहे 15 साल के छात्र आशीष कुमार के अपहरण की सनसनीखेज घटना सामने आई है. अज्ञात आरोपी लग्जरी कार पर सवार हो कर आए थे. अपराधियों ने रतनपट्टी गांव के पास अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया. घटना के बाद आशीष के परिजनों ने मुरलीगंज थाने में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है. बताया गया है कि अपहरणकर्ताओं ने फोन के जरिए परिजनों से 30 लाख रुपये की मांग की है.

वहीं इस घटना के बाद परेशान परिवार वालों ने कैमरे पर बयान देने से परहेज किया है. हालांकि, मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने मामले पर तुरंत संज्ञान लिया और खुद मुरलीगंज थाने जाकर परिवार से मुलाकात की. उन्होंने उन्हें छात्र की सुरक्षित बरामदगी का आश्वासन दिया और स्थिति से निपटने के लिए तत्काल कार्रवाई का वादा किया है.

घटना के समय कोचिंग जा रहा था छात्र

भगवान साह का पुत्र आशीष कुमार मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत के रतनपट्टी गांव में रहता है. घटना के दिन, वह दोस्तों के साथ कोचिंग जा रहा था, तभी रतनपट्टी गांव के पास एक लक्जरी कार में सवार अपराधियों ने उसे रोक लिया. जब तक पीड़ित छात्र कुछ समझ पाता आरोपियों ने उसे गाड़ी में बैठाया और मौके से फरार हो गए.

लग्जरी कार में आए किडनैपर

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अपराधी भूरे रंग की कार में आशीष को लेकर फरार हो गये. मधेपुरा के एसपी राजेश कुमार ने हालांकि ऑन-कैमरा बयान नहीं दिया, लेकिन जनता को आश्वासन दिया कि पूरी पुलिस टीम इस मामले पर अथक प्रयास कर रही है. उन्होंने विश्वास जताया कि मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा, जिससे अपहृत छात्र सुरक्षित बरामद हो जाएगा. वहीं, इस घटना के बाद आशीष का पूरा परिवार चिंतित है और उसकी सुरक्षित वापसी के लिए प्राथना कर रहा है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button