गोपालगंजबिहार

Bihar News: मां ने फ्री फायर खेलने से किया मना तो 12 साल के बेटे ने उठाया ये खौफनाक कदम

बिहार के गोपालगंज में एक दिलदहलाने वाली घटना सामने आयी है. 12 साल का एक बच्चा मोबाइल पर लंबे समय से फ्री फायर गेम खेलने का आदी हो गया था. मोबाइल पर गेम खेलने से उसकी मां नाराज हो गई और बच्चे को फटकार लगाई और फ्री फायर गेम खेलने से मना किया, जिससे नाराज बच्चा ने घर में रखा कीटनाशक खा लिया. इसके बाद उस बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. तबीयत बिगड़ने पर उसे पहले एक स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

बाद में तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर बच्चे को डॉक्टर ने गोपालगंजसदर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बच्चे का इलाज चल रहा है. इस घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग भी इकट्ठे होने लगे. जानकारी के मुताबिक बच्चा भरे थाना क्षेत्र के कोरेयां दीक्षित गांव का रहने वाला है. वह पांचवी कक्षा में पढ़ाई करता है. उसे मोबाइल की लत लग गई थी और लगातार मोबाइल पर गेम खेलते रहता था.

मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेलने से मां ने किया मना

वह लगातार घर में मोबाइल लेकर देखता रहता था और फ्री फायर गेम खेलता रहता था. पूर्व में भी उसके घर वालों ने उसे कई बार फटकार लगाई थी. लेकिन इस बार मां को फटकार लगाना महंगा पड़ गया. बेटे के ऐसी हरकत करने के बाद अब उसकी मां ने कहा, “अब मैं मोबाइल चलाने से बेटे को मना नहीं करूंगी.” सदर अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर के मुताबिक बच्चा की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है. प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. अगर सुधार नहीं हुआ तो बच्चे को बाहर रेफर किया जाएगा. फिलहाल अभी स्थिति पहले से ठीक है.

गेम खेलने से मना करने पर बच्चा ने खाया जहर

बता दें कि इस डिजिटल युग में हर बच्चे के हाथ में मोबाइल फोन देखने को मिलता है. ऐसे में लगभग घरों में बच्चे मोबाइल फोन का ज्यादातर इस्तेमाल करते हैं और ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल कभी-कभी जान के लिए खतरा बन जाता है.

ऐसे में मोबाइल के कई अच्छे उपयोग हैं, तो मोबाइल की वजह से बच्चों की कई बार कई तरह की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. इसी तरह की गोपालगंज की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है.

जिस तरह से बच्चों द्वारा मोबाइल के इस्तेमाल के खतरनाक परिणाम सामने आ रहे हैं. गोपालगंज की घटना ने फिर से लोगों को मोबाइल को लेकर चिंता बढ़ गयी है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button