Monday, September 16, 2024
HomeबिहारBihar Politics: बिहार में कल का दिन अहम, बीजेपी ने फिर बुलाई...

Bihar Politics: बिहार में कल का दिन अहम, बीजेपी ने फिर बुलाई विधायक दल की बैठक, नीतीश के घर भी जेडीयू मीटिंग

Bihar Politics: बिहार में सत्ता परिवर्तन की आहट के बीच बीजेपी ने रविवार को फिर से विधायक दल की बैठक बुलाई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर भी जेडीयू के विधायक दल की बैठक होगी। इससे पहले पटना स्थित बीजेपी दफ्तर में शनिवार शाम को भी पार्टी के विधायकों, सांसदों और एमएलसी की बैठक हुई। यह मीटिंग करीब दो घंटे तक चली। पार्टी ने अपने सभी नेताओं और जनप्रतिनिधियों को पटना में ही रहने को कहा है।

बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि आज की बैठक हुई, उसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। कल फिर से विधायकों और सांसदों को बीजेपी दफ्तर बुलाया गया है। सुबह 10 बजे से बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू होगी।

दूसरी ओर, जेडीयू के खेमे में भी हलचल तेज है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार शाम में जेडीयू के कई विधायकों और मंत्रियों से मुलाकात की। नीतीश ने भी रविवार सुबह 10 बजे अपने एक अणे मार्ग स्थित आवास पर विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है।

सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। इसके बाद वह राजभवन जाकर बीजेपी के समर्थन में एनडीए की सरकार के गठन का प्रस्ताव सौंपेंगे। बताया जा रहा है कि रविवार को ही नई सरकार का शपथ ग्रहण हो सकता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही एनडीए की सरकार के मुखिया होंगे। बीजेपी से दो डिप्टी सीएम बनाए जाने की चर्चा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News